जानती हूँ .... आज भी ....
तुम खुद को ,अपनी ही नज़रों में
बहुत बड़ा मान रहे होगे …
सोचा होगा .... तुमने कहा था
किसी पल … अपनी जीने के कारण को
कहा था " ना " ....
शायद "ना" कहना आसान होता है
"हाँ" कहने के बाद
उस "हाँ" को बनाये रखने के लिए
बनाये रखना पड़ता है
अपने समस्त आत्मबल को
और जानते हो न
आत्मबल होता ही उनके पास है
जिनके पास आत्मा होती भी है
अच्छा ये तुम खुद को ही बता लेना
तुम्हारी इस "ना" ने
किससे क्या है छीना
लता को आसमान छूने के लिए
तने का सहारा चाहिए
पर ज़रा सोचो तो
लता भले ही आसमान न छू सके
अकेले अपने ही कदमों पर न खड़ी हो सके
पर लता के फूल तो ज़मीन पर भी
खुल कर खिल जाएंगे
पर सोचो तो ....
वो पेड़ जरूर आसमान को देख रहा होगा
पर उस लता के फूलों से तो वंचित ही रहेगा
जब भी सपनों के तराजू पर तौल कर देखोगे
अपना पलड़ा भारी ही समझोगे
पर ऐसा है क्या ….
तुम्हारे एक बार "नहीं" कहने की
सज़ा भी तुम्हारे स्वर को ही मिली
अभिशप्त है वो मेरा नाम न ले सकने को
तुम्हारी आँखों की तलाश
दिल का भारीपन
समय की तराज़ू पर तौल कर देखो
किसने क्या खोया किससे क्या छूटा …… निवेदिता !
बहुत ही उम्दा
जवाब देंहटाएंबहुत ही उम्दा
जवाब देंहटाएंसच है...ज़रा तौलो तो सही
जवाब देंहटाएंशुरू से अंत तक प्रभावी सम्प्रेषण
सार्थक और प्रेरक रचना।
जवाब देंहटाएंसशक्त भाव लिये अनुपम प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छी रचना। आपकी अभिव्यक्ति से सहमत भी हूँ और असहमत भी। क्योंकि किसी भी चीज का सामान्यीकरण नहीं किया जा सकता। परन्तु हाँ बहुलता आपके कहे भावों की ही ज्यादा है।
जवाब देंहटाएंबहुत शशक्त अभिव्यक्ति ...
जवाब देंहटाएंलता भले ही आसमान न छू सके
जवाब देंहटाएंअकेले अपने ही कदमों पर न खड़ी हो सके
पर लता के फूल तो ज़मीन पर भी
खुल कर खिल जाएंगे
पर सोचो तो ....
वो पेड़ जरूर आसमान को देख रहा होगा
पर उस लता के फूलों से तो वंचित ही रहेगा
बहुत सुंदर खोने पाने का यह भाव।
आत्मबल होता ही उनके पास है
जवाब देंहटाएंजिनके पास आत्मा होती भी है .......
कितना सच और व्यंग्य भी