" चिराग तले अंधेरा " इस उक्ति का प्रयोग हम बड़े ही नामालुम तरीके से अनायास ही यदाकदा करते करते रहते हैं। इस का अर्थ भी हम अपनी सुविधानुसार ले लेते हैं । कभी इसके द्वारा हम किसी पर अपनी खुन्नस निकल लेते हैं ,तो कभी उपहास के लिए और कभी कुछ प्रतिक्रिया न देने के प्रयास में भी ऐसा बोल दिया जाता है ।
कल मैंने फेसबुक पर कुछ ऐवें ही टाइप स्टेटस में लिखा "शक तो कई दिनों से था ,पर विश्वास आज हुआ कि चिराग तले ही अँधेरा होता है " … इस कथन को कई दोस्तों ने लाइक भी कर दिया और रोचक टिप्पणी भी की … अनु ने कहा भी कि कारण बता दूँ अन्यथा गलत इंटरप्रिटेशन हो जाएगा … शिखा ने भी अच्छा सुझाव दिया फ्लोटिंग चिराग जलाने का … पाबला जी ने जानना चाहा कि कहीं बिजली तो नहीं चली गयी … एक दूसरी मित्र ने इसको एक पत्नी की व्यथा बताई … अनु के कहने पर मैंने यही कहा कि देखते हैं औरों का इंटरप्रिटेशन भी पता चलेगा … कुछ और रोचक टिप्पणियाँ मिलीं और इनबॉक्स के विचार तो एकदम बेबाक थे ही …
जिस सोच के साथ मैंने ये लिखा था , वो इन सबसे बहुत अलग थी । जब भी इस उक्ति के बारे में सोचती थी मुझे ये सोच सर्वथा नकारात्मक प्रतीत होती थी । चिराग और अँधेरा दोनों ही अलग व्यक्तित्व सरीखे हैं । एक में सब कुछ कितना पारदर्शी बन जाता है ,जबकि दूसरे में कुछ दिखाई ही नहीं पड़ता । दोनों को एक साथ रखना तो लगता है एक टूटे हुए बरतन को अनवरत बहती जलधारा से भरने का प्रयास किया जा रहा है , जिसमें यथास्थिति बनी रहने का भ्रम होता है परन्तु मिलता कुछ भी नहीं है ।
इस उक्ति को अगर हम ये सोच कर देखें कि चिराग तले अँधेरा नहीं है अपितु अँधेरे पर चिराग रखा गया है । हम जब भी अपने अंदर की नकारात्मकता को बदलने का एक सार्थक प्रयास करते हैं तब एक सकारात्मक ऊर्जा के सान्निध्य की अनुभूति होती है ।
रौशनी चाहे वाह्य जगत की हो अथवा हमारे अंतर्मन की ,वो होती है अँधेरे की पूरक । ये दोनों ही एक दूसरे में व्याप्त शून्य को अपने साहचर्य से परिपूरित करते हैं । जैसे दो भिन्न सोच के व्यक्तित्व वाले सबसे अच्छे सहभागी होते हैं ,क्योंकि किसी भी विचार के हर पहलू की विवेचना दो सर्वथा भिन्न तरीके से हो जाती है और इसमें त्रुटियों की सम्भावना लगभग शून्य रह जाती है ।
चिराग के नीचे के अन्धकार ,चिराग के ऊपर के प्रकाश को देखता एक अवगुंठनवती नवोढ़ा सदृश लगता है जो एकदम बिदास अल्हड़ बाला को देख रहा हो ,दोनों ही अपने-अपने दायरे में अपने होने का आभास देते से …
मेरे अपने विचार में तो चिराग तले का अन्धकार बड़ा रहस्यमयी और सकारात्मक सहभागिता लिया होता है और बड़ा ही रचनात्मक भी …… निवेदिता