बुधवार, 12 अगस्त 2015

मेरी खामोश सी खामोशी .....

सोचती हूँ मौन रहूँ 
शायद मेरे शब्दों से 
कहीं अधिक बोलती है 
मेरी खामोश सी खामोशी 

ये सब 
शायद कुछ ऐसा ही है 
जैसे गुलाब की सुगंध 
फूल में न होकर 
काँटों में से बरस रही हो 

जैसे 
ये सतरंगी से रंग
इन्द्रधनुष में नही 
आसमान के मन से ही 
रच - बस के छलके हों  

जैसे 
ये नयनों की नदिया 
झरनों सी नही खिलखिलाती 
एक गुमसुम झील सी 
समेटे हैं अतल गहराइयों को …… निवेदिता 

रविवार, 2 अगस्त 2015

ये रिश्ता , दोस्ती का ....

ये रिश्ता
दोस्ती का
ये एहसास
दोस्ती का
जो …
उदासी के पलों में
स्मित बरसा दे
मुस्कान के पलों में
खिलखिलाहट बिखरा दे
ऐसे दोस्त की दोस्ती
अबोली अनबूझी सी
बस सहेज ली हमने
और भी कुछ साँसे
जीवंत से जीवन की
मन भर जी लीं हमने …… निवेदिता