रविवार, 24 फ़रवरी 2013

समझौता या स्वीकार


हमको , अपने जीवन में किसी भी प्रकार का सामान , सम्मान , सम्बन्ध संस्कार या यूँ कह लें 
कि जो भी मिलता है उसके के साथ हम दो में से एक रास्ता ही अपनाते हैं ..... हम उसको या तो 
स्वीकार कर लेतें हैं या फिर उससे समझौता कर लेते हैं ।

स्वीकार करने में उसके प्रति एक सम्मान का भाव स्वयं ही आ जाता है , जबकि   किसी भी प्रकार 
का समझौता करने में उस पर एक प्रकार से तरस ही दिखाई देती है ।जब भी ज़िन्दगी अथवा किसी 
के भी साथ समझौता करते हैं ,तो किसी तीखे से लम्हे में उसकी छोटी सी कमी भी बहुत बड़ी लगने 
लगती है । जिस भी सम्बन्ध में स्वीकार का  भाव प्रमुख रहता है , उस में कोई भी कमी रह ही नहीं
पाती और जब भी ऐसी पूर्णता का भाव आ जाएगा , तब तो कुछ भी अप्राप्य नहीं रह सकता । 

स्वीकृति तो कैसा भी और कुछ भी अपने में ही समा लेने की प्रक्रिया होती है । 

तेरा तुझ में कुछ न बचा 
सब मुझमें गया समाय 
मैं भी मैं कहाँ रह पायी ,
ख्यालों में जब तुम आये 
चलो इस मैं और तुम को 
आज कहीं दफन कर आयें 
बस मुझमें तुम ,तुम में मैं 
चलो न अब हम बन कर 
जीवन में बढ़ जाएँ ..........
                     -निवेदिता 

16 टिप्‍पणियां:

  1. स्वीकृति के साथ कुछ समझौते बहुत कुछ सरल कर देते हैं

    जवाब देंहटाएं
  2. समझौते में घुटन का एहसास है...
    बहुत सुन्दर...
    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. न समझौता न स्वीकार... बस प्यार ही प्यार....

    जवाब देंहटाएं
  4. चलो न अब हम बन कर
    जीवन में बढ़ जाएँ ...
    बहुत खूबसूरत भाव

    जवाब देंहटाएं
  5. आँख मूँदकर कर रही, समझौते स्वीकार।
    अपनी इस सरकार को, बार-बार धिक्कार।।
    --
    आपकी पोस्ट का लिंक आज सोमवार के चर्चा मंच पर भी है।

    जवाब देंहटाएं
  6. आँख मूँदकर कर रही, समझौते स्वीकार।
    अपनी इस सरकार को, बार-बार धिक्कार।।
    --
    आपकी पोस्ट का लिंक आज के चर्चा मंच पर भी है।

    जवाब देंहटाएं
  7. समझौते में विवशता झलकती है, स्वीकार करने में सम्मान..

    जवाब देंहटाएं
  8. हम हो जाएं तो जीवन सफल हो जाए ...
    अच्छा लिखा है बहुत ...

    जवाब देंहटाएं