हमेशा की तरह इस बार भी " नवरात्रि " आते ही कलश - स्थापना की तैयारियों में हम सब ही पूरे मन से लग गये हैं | कभी सामग्रियों की एक सूची बनाते हैं ,तो कभी और बेहतर तरीका सोचते हैं माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए | फूलों की लड़ियों से माँ का दरबार सजाते हुए , बिद्युत लड़ियों की झालर भी लगा कर मनोहारी रूप निहार कर , कभी मन ही मन , तो कभी मुखर हो मुदित हो लेते हैं | बाज़ार पहुँचते ही कभी तारों भरी चुनरी तलाशते हैं तो कभी वस्त्रों की छटा से मुग्ध होते हैं | पूजा की पुस्तकों से "दुर्गा सप्तशती" को भी बड़े ही आदर से माथे से लगा कर सजा लेते हैं | कलश स्थापना का मुहूर्त बीत न जाए इसके लिए सजग हो जौ बीजने को तत्पर हो जाते हैं |
पर ये सारे विधि-विधान किस लिए ? देवी पूजन के लिए ? देवी जो मात्र एक स्त्री हैं उनका इतना मान ? कभी अपनी अंतरात्मा से पूछ कर देखिये कि क्या हम इसके अधिकारी हैं भी ? किसी भी स्त्री के लिए दु:शासन बनने को तत्पर व्यक्ति किस ह्क़ से माँ दुर्गा को चुनरी चढाने की तैयारी का दिखावा करता है ! इससे बड़ा विद्रूप और क्या हो सकता है ! या फिर इसको हम ये मान लें कि वो भी स्त्री के दुर्गा रूप का ही आदर करता है ,क्योंकि वो उसकी दुष्प्रवृत्तियों का दमन कर सकती है |
अगर हम दुर्गा माँ के एक सौ आठ नाम न भी याद कर पायें तब भी उनके सिर्फ नौ नाम -शैलपुत्री ,ब्रम्ह्चारिणी ,चन्द्रघण्टा ,कूष्मांडा ,स्कन्दमाता , कात्यायनी ,कालरात्रि ,महागौरी ,सिधिदात्री - तो याद कर ही सकतें हैं | ये सिर्फ नाम नहीं हैं माँ के विविध शक्ति रूप हैं | ये भी न याद रख पायें तब भी देवी रूप में सिर्फ देवी लक्ष्मी को ही न भजें , अपितु देवी सरस्वती को भी प्रमुख स्थान दें |देवी सरस्वती की महत्ता स्वीकार करने से नीर-क्षीर में भेद कर पायेंगे और अपने प्रत्येक आचरण के औचित्य को भी परखेंगे |
आज की इस विकृत मानसिकता के दौर में , स्त्री के सरस्वती रूप को याद रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि आमजन को लक्ष्मी पूजन करना है जिससे वो अपने ऐश्वर्य के संसाधन जुटा सके | हाँ यदा - कदा स्त्री के आत्मबल जाग जाने पर उसके शक्ति रूप से सहमना भी पड़ जाता है | परन्तु अगर सरस्वती के साधक हो जाएँ तब तो कोई समस्या रह ही नहीं जायेगी | इसका सीधा सा कारण है कि तब स्त्री भी एक ऐसा विवेकशील व्यक्तित्व दिखेगी न कि ऐसा तत्व जिसको जब भी चाहा और जैसे भी चाहा प्रताड़ित और वंचित किया जा सके ! अगर कभी ऐसा हो जाए तो सच में कुछ अच्छा और सच्चा पढने और देखने को मिलेगा | अभी तो किसी भी दिन का समाचार पत्र देखिये अथवा टी.वी. के समाचार , एक वाक्य में आने वाले पूर्णविराम अथवा कॉमा के चिन्ह की तरह अबोध उम्र की बच्चियों के जीवन को भी लांछित करने वाले समाचार ही दिखाई देते हैं |
बस एक ही विनम्र निवेदन है कि ,इस बार कलश - स्थापना के पूर्व स्वयं का आकलन कर लें कि स्त्री की गरिमा को समझने में हम कितने इमानदार हैं और बातों के अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर कभी उसके पक्ष में आने का साहस भी दिखाएँ !
-निवेदिता
जरुर..मंगलकामनायें!!
जवाब देंहटाएंक्षीण होती नैतिकता , बढती भौतिकता , शायद सरस्वती के प्रति उदासीनता का कारण बन गई है . आज के परिप्रेक्ष्य में नारी को भोग विलास की वस्तु मानने वाले मानसिक दिवालियापन के यथेष्ट उदहारण है . आज कल आराधना केवल शक्ति ही होने लगी है , शक्ति स्वरूपा के बाकि उद्दात गुणों की नहीं . काश आपकी बात समझ में आती लोगो को. शारदीय नवरात्रि की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाये.
जवाब देंहटाएंहृदयस्पर्शी भावपूर्ण प्रस्तुति.
जवाब देंहटाएंसच कहा आपने, वही कलश चढ़ायें जिनमें पात्रता हो।
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबहुत सही बात कही.....स्वयं का आंकलन ज़रूरी है ..
जवाब देंहटाएंक्या कहें.बस एक प्रथा भर समझ कर हो जाते हैं यह सब काम.
जवाब देंहटाएंसच कहा आपने कलश चढाने से पहले एक बार झाँक ले हर कोई अपने मन में.
बिल्कुल सही कहा है आपने
जवाब देंहटाएंबहुत सटीक बात लिखी है, देवी पूजन तो स्त्री और पुरुष दोनों ही पूरी श्रृद्धा से करते हैं लेकिन बस नौ दिन कन्या भोज, कन्या पूजन और जो भी संभव होता है लेकिन कन्या जन्म पर शोक मनाना कर बंद होगा ये वही जाने
जवाब देंहटाएंवही कलश चढ़ायें जिनमें पात्रता हो,,,,,आपने सही कहा,,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST ...: यादों की ओढ़नी
एकदम सही बात...
जवाब देंहटाएंसार्थक पोस्ट....
आपकी एवं आशीष राय जी की बात से पूर्णतः सहमत हूँ काश यह ज़रा सी बात हर किसी को समझ आजाये तो कुछ परिवर्तन आये।
जवाब देंहटाएंबस एक ही विनम्र निवेदन है कि ,इस बार कलश - स्थापना के पूर्व स्वयं का आकलन कर लें कि स्त्री की गरिमा को समझने में हम कितने इमानदार हैं और बातों के अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर कभी उसके पक्ष में आने का साहस भी दिखाएँ !
जवाब देंहटाएंबस अब कुछ कहने की जरूरत नहीं। आत्म मंथन करें सब लोग
सार्थक पोस्ट
शुभकामनाएं
यही समझ लें लोग तो नवरात्र सार्थक हो जायें !
जवाब देंहटाएंबिल्कुल सही कहा है आपने आत्म मंथन ज़रूरी है ............
जवाब देंहटाएं