मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

लघुकथा : छुट्टीवाली चाय

लघुकथा : छुट्टीवाली चाय
( कुछ खनकती ,कुछ ठनकती सी )😅😅

एक अलसायी सी छुट्टी वाली सुबह ...

"सुनो ,चाय पियोगी ... मैं बनाऊँ आज holiday special ... 😊"

"अरे वाह ! ...  😀"

"कौन सी बनाऊँ .... 🤔
ग्रीन टी ,लेमन टी ,ब्लैक टी ,जिंजर टी ,मिंट टी ,इलायची वाली या फिर वही नॉर्मल वाली .. "

 "क्या कहा ,white tea .... ठीक ठीक ... अरे हाँ ! दूध कौन सा पावडर वाला या पैकेट वाला या फिर टेट्रा पैक ले आऊँ ... अरे बताओ न तुम्हारी पसन्द की बनाऊंगा तुम भी क्या याद रखोगी ... 😊"

थकी सी आवाज में जवाब : "कोई सी भी , यार मैं तो इतना सोचती ही नहीं ।"

वापस पलटते हुए .... "अरे मैं तो पूछना ही भूल गया था ... चलो अबसे बता दो न .... कि चाय कप मे पियोगी या मग में , कप स्टील वाला या चीनी मिट्टी का,कप के नीचे प्लेट चाहिये या नही .... "

"साथ में बिस्किट कौन सा मीठा या नमकीन ,या फिर फिफ्टी - फिफ्टी ... या फिर छोड़ो रस्क ही ले आता हूँ ... "

"और हाँ चाय मे चीनी एक चम्मच या दो चम्मच ... सुनो सुनो चीनी पहाड़ बनाये हुए चम्मच से तो नहीं चाहिये .....देखो पहले ही पूछ लेना चाहिये नहीं तो तुम्हारे टेस्ट की कैसे बना पाऊंगा ....  :-)"

पकी सी आवाज में जवाब : "सुनो न मैंने चाय पीना छोड़ दिया है । आप आज भी आफिस चले ही जाओ 😈😈😈😴😴😴 "
                  ..... निवेदिता श्रीवास्तव "निवी"

1 टिप्पणी: