रविवार, 24 मई 2020

मन कहता है ...



मन कहता है तू मुझको लिख 
सब खुद ही बन जायेगा !   

बिखर गया घर था वो प्यारा
पवन उड़ाती सब आये !
चाक चले जब गीली मिट्टी 
लेती ज्यूँ आकार प्रिये !     
मन का आवाँ तपता जाये 
हर अक्षर गहन गायेगा !       
मन कहता है तू मुझको लिख 
सब खुद ही बन जायेगा !   

बिछड़ गए थे जो शब्द कहीं
रच रहे नवल गान प्रिये !     
उर की बाती अभी जलेगी   
जीवन का आधार लिये !       
उमड़ - घुमड़ कर जब घन बरसा   
नदिया छलका आयेगा ! 
मन कहता है तू मुझको लिख 
सब खुद ही बन जायेगा !

भोर भयी जब ऊषा जागी   
किरणों  की मनुहार लिये !   
साँझ ढ़ले सब छुप जायेगा   
चाँद हुआ साकार प्रिये !     
कुछ मुझ में तू भी रह जाये   
कुछ तुझ सा बन गायेगा ! 
मन कहता है तू मुझको लिख 
सब खुद ही बन जायेगा !   

    .... निवेदिता श्रीवास्तव 'निवी'

शनिवार, 23 मई 2020

भीगा सा नाता



आँसू और पलकों का
ये कैसा भीगा सा नाता है
एक बिखरने को बेताब
तो दूजा समेटने को बेसब्र

ये बेताबी और ये बेसब्री
ये बिखराव और ये सिमटन
दिल की आती जाती साँसों सी
धड़कन को भी सहला जाती

आँसुओं का दिल लरजता
उनकी अजस्र धारा बुझा न दे
पलकों के चमकते दिए
पलकें थमकती है कहीं
राह थम न जाए और
सूख न जाए नयन सरिता

आँसुओं का आना जाना
बयान करते दिलों का अफसाना
मन कभी सूफी बन उठाता इकतारा
कभी जल कर बन जाता परवाना
         .... निवेदिता श्रीवास्तव 'निवी'

गुरुवार, 21 मई 2020

लघुकथा : झरती रेत

लघुकथा : झरती रेत

माँ के कमरे से परेशानहाल निकले भाई गगन को अकेले बैठे देखकर ,भाभी क्षितिजा को चाय लेकर आने के लिए कहती हुई वसुधा उसके पास आ गयी  ,"भाई कल तो मैं वापस चली ही जाऊँगी ,आओ आज हमलोग साथ में चाय पीते हैं । आज इतने परेशान क्यों हो ? माँ ठीक हैं ,थोड़ी कमजोरी है उनको ।"

वसुधा का हाथ थामते हुए गगन छोटे बच्चे सा अधीर हो उठा ,"वसु ! मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि करूँ तो क्या करूँ ... दिन - ब - दिन माँ और कमजोर ही होती जा रही हैं । "

"भाई ! कितनी भी कोशिश कर लो कुछ दिक्कतें तो रूप बदल - बदल कर ढ़लती उम्र की साथी बन ही जाती हैं । तुम तो पूरा ध्यान रख ही रहे हो और भाभी भी तो माँ को पलकों पर रखती हैं " ,वसुधा समझते हुए जैसे छोटी से बड़ी बहन बन गयी ।

गगन खुद को रोकते - रोकते भी फफक पड़ा ,"जीवन का सत्य जानता भी हूँ और मानता भी हूँ ,परन्तु क्या करूँ मैं ... जानती है वक़्त की मुट्ठी से झरती रेत को अपने ही घर मे झरते हुए नहीं देख पा रहा हूँ ।"
                               ... निवेदिता श्रीवास्तव 'निवी'

गुरुवार, 14 मई 2020

पतझर ....

पतझर भी प्यारा है
इसने पत्तों को बुहारा है

पत्ते जो न तिनके बनते
घोंसले कैसे बनते होते

रूखेपन की ये भाषा है
अपनों को थामे रखा है

रूखे जो ये तिनके हैं
सब सिमटे सिमटे हैं

तिनके जुल्म सह जाते हैं
टीस दिलों में रख जाते हैं
           .... निवेदिता श्रीवास्तव 'निवी'

बुधवार, 13 मई 2020

निरख रहे धरती अरु अम्बर ....

निरख रहे धरती अरु अम्बर
सदा सुखी हों सजनी साजन

सूर्य किरण की डोली आये
नर्तन करती चपला सारी 
चटक धूप पायल बन गाये 
खनकी जायें बारी बारी         
पंछी करते मंगल गायन       
निरख रहे ...

ढ़लता सूरज लाली लाये   
चलो विदा की बेला आयी   
हिना लिये पवन चली आये   
कलियाँ आशिष वर्षा लायीं   
सदा रहे जीवन अति पावन
निरख रहे ...

रजनी स्वागत थाल सजाये   
तारों भरी चुनर ले आये       
आ जा अवनी तुझे बुलाये   
बीता जीवन भी भुलवाये   
गाये मन तेरा मधु सावन     
निरख रहे ....
 ... निवेदिता श्रीवास्तव 'निवी'

मंगलवार, 12 मई 2020

लघुकथा : केंचुल


लघुकथा : केंचुल


  • कार्यक्रम की सफलता को उत्सवित करते बातों में व्यस्त सब का ध्यान अचानक से ही अन्विता की तरफ गया । वरिष्ठ अधिकारी के साथ आरामदेह सोफे पर बैठी ऑफ़िस मिनिट्स के बारे में बात करते - करते ,अचानक ही वहाँ से उठ कर कोने के स्टूल पर बैठने में  लड़खड़ा गयी थी ।

"क्या हुआ ... क्या हुआ ..." ,बोलते सब उसकी तरफ लपके ।

अन्विता धीरे से उठती हुई बोली ,"कुछ खास नहीं बस इंसान में बसे साँप की केंचुल उतरने का अनुभव कर लिया ।"
           .... निवेदिता श्रीवास्तव 'निवी'

सोमवार, 11 मई 2020

अम्बर बरसा आज नयन से .....


अम्बर बरसा आज नयन से
चिहुँक दामिनी इतराई !

मन बहका फूली अमराई
नयन बने हिय का दर्पण ।
ललित कलित बदली जब छाई
अयन क्या करूँ मैं अर्पण ।
घुमा केश की गुंथित वेणी
लहर पावनी मुस्काई ।
अम्बर बरसा आज नयन से
चिहुँक दामिनी इतराई !

गहन जलद छा गये चँहुओर
बिखर गयी हो जैसे अलकें ।
पात लजीले यूँ लहराये
बहक गयीं जैसे पलकें ।
सरिता सागर तट जा पहुँची
लहरें उमग जा समाई ।
अम्बर बरसा आज नयन से
चिहुँक दामिनी इतराई !
   ... निवेदिता श्रीवास्तव 'निवी'

रविवार, 10 मई 2020

पैरोडी : कोई होता जिसको अपना ...



कोई होता जिसको अपना ,हम अपना कह लेते यारों
पास नहीं तो दूर ही होता ,लेकिन कोई सहायक होता ।

चाय बना कर जब मैं आती ,बर्तन चाय के वो धो जाता
बिखरी हुई हल्दी के दाग ,काश कोई आ कर के छुड़ाता
साफ - सफ़ाई कर के जाता ,महरी सम प्रिय मेरा होता
कोई होता ...

पौधों में पानी वो देता ,पौधे सूख नहीं फिर जाते
फूलों की खुशबू बस जाती ,डलिया ऐसे सजाता
खाद - दवा दे उनमें दे जाता ,कोई माली बन जाता
कोई होता ...

कपड़े भिगो जब मैं आती ,मुगड़ी चला वो धो जाता
धुले हुए कपड़े फैलाने ,बाल्टी लेकर छत पर जाता
धुले हुए कपड़े प्रेस कर जाता ,धोबी सम प्रिय मेरा होता
कोई होता ...
               ... निवेदिता श्रीवास्तव 'निवी'

शनिवार, 9 मई 2020

आपाधापी के दौर में ...

आज की इस आपाधापी के दौर में
कुछ यूँ रस्मे उल्फत चलो निभाते हैं

कुछ मैं करती हूँ कुछ तुम समेट लो
चलो कुछ यूँ अपने काम बाँट लेते हैं

नानाविध भोजन हम पका लाते हैं
बर्तनों की निगहबानी तुम कर लो

झाड़ू डस्टिंग तो हम कर ही आएंगे
पोछे की बाल्टी जानम तुम ले आओ

कहो तो सौंफ इलायची हम चख लेंगे
तुम तो बस वो सौंफ़दानी उठा लाओ

किधर चल दिये अब ऑफिस को तुम
जरा रुको लैपटॉप मैं ले कर आती हूँ

वक्त का पहिया चल पड़ा उल्टी चाल
दो से चार हुए अब चार से फिर दो हुए

ई सी जी के रिपोर्ट सी  देखती चेहरा
कभी कुछ शब्द भी तुम  लुटा जाओ

बीतती जा रही अनमोल ये ज़िंदगी
बाद में तुम भी याद कर पछताओगे

कितने लम्हों को थामे ये 'निवी' खड़ी
दो चार लम्हे तुम भी कभी खोज लाओ
       .... निवेदिता श्रीवास्तव 'निवी'

रविवार, 3 मई 2020

कहानी : अनकहा दर्द

अनकहा दर्द

अन्विता जब भी अनिकेत को देखती ,बस देखती ही रह जाती । जैसे एक देवदूत हो ...एकदम मासूम । सुबह की पहली सूर्य-किरण की मीठी गर्माहट भरे ख्याल सा । जैसे तारों भरी रात के ढ़लते हुए पलों में किसी नन्ही सी कोमल कोंपल पर अपने ही विचारों के उद्रेक में थिरकती ओस की बूँद हो वह। खूबसूरती का कोई ऐसा अलग सा प्रतिमान नहीं था ,परन्तु उसका होना ही उस पल की सबसे खूबसूरत बात होती थी । उसकी गहरी नीली आँखें जैसे समंदर की गहराई संजोये हो .... ख़ामोशी में भी बोलती । जिस पर नजर पड़ जाये उसके दिलो दिमाग पर कब्जा कर लेती थीं ।

किसी से भी कुछ खास बात नहीं करता । जैसे बोलना टालता रहता हो । सबसे अलग ,अपने में ही गुमसुम सा रहता है । इतनी खामोशी, या कह लूँ कि शून्य में अपने आप को समाहित करके भी अपनी नामालूम सी उपस्थिति अनुभव करवा ही देता था । पढ़ाई हो या खेल ,संगीत हो या साहित्य हर क्षेत्र में अव्वल रहता है। वाद - विवाद प्रतियोगिता हो अथवा जैम जैसा खेल ,वह इतनी सहजता से हर तरह के विषय पर यूँ धाराप्रवाह बोलता ,वह भी भाषा और उच्चारण की शुद्धता के साथ कि सब मन्त्रमुग्ध से उसको ही सुनते रह जाते । उसकी खामोशी कभी भी घमण्ड का अनुभव नहीं होने देती थी । इसका कारण भी तो था ... किसी की भी जरूरत के समय वो सबके लिये उपलब्ध रहता था ।

अनजाने में ही उसकी सराहना करते - करते अन्विता ने उसको अपने दिल की धड़कन बना लिया । ये बावरा मन न जाने कितने सतरंगी सपने सजाने लगा है । कभी अग्नि के इर्दगिर्द फेरे लेने की कल्पना करता है ,तो कभी उसकी ही बाँहों में अंतिम साँस लेने की । परन्तु अनिकेत को जैसे अन्विता की भावनाओं की परवाह ही नहीं थी । अक्सर देखती कि जब बाकी के सब साथी ,अन्विता के साथ कि कामना में जैसे गणेश - परिक्रमा करते लालायित रहते कि उसकी कुछ सहायता कर के निगाहों में विशिष्ट स्थान पा लें ,अनिकेत एकदम खामोशी से विपरीत दिशा में चला जाता ।

आज जैसे ही अन्विता कक्षा से बाहर आई अनिकेत दिख गया । अपने में ही खोया हुआ सा ,इतना मासूम ... इतना पावन ... जैसे कोई नन्हा सा बादल राह भटक कर आ गया हो । अन्विता ने सोचा कि उससे बात करके इस तरह अनदेखा किये जाने का कारण पता कर ही ले और अनायास ही उसकी तरफ बढ़ चली ।

अनिकेत ने जैसे भाँप लिया हो कि अन्विता के उसकी तरफ बढ़ते हुए कदम कुछ अलग ही दृढ़ता लिये हुए हैं । वह एक झटके से लाइब्रेरी में जाकर बैठ गया । उसने अपने को जैसे एक सुरक्षित दायरे में कैद कर लिया । अब लाइब्रेरी में तो जो भी आएगा, वो बातें तो नहीं ही कर पायेगा । एक किताब खोल कर उसने खुद को उसमें डुबा दिया ।

कुछ ही पल बीते होंगे कि उस को लगा जैसे कोई उसके ठीक सामने ही बैठ गया हो । निगाहें उठा कर देखा तो सामने अन्विता मुस्कुराती बैठी थी । अनिकेत ने झटके से किताब बन्द की और लाइब्रेरी से बाहर निकल गया ,जैसे उसको कुछ जरूरी काम याद आ गया हो ।

अन्विता एक पल को तो हतप्रभ रह गयी । उसने खुद को सम्हाला और दृढनिश्चय के साथ उसके पीछे चल पड़ी । अनिकेत अब परेशान होने लगा कि आज अन्विता उसका इस तरह पीछा क्यों कर रही !

थोड़ी देर तो अटकता - ठिठकता सा चलता रहा, पर जब उसने देखा कि अन्विता भी पीछे - पीछे चली आ रही है । अपेक्षाकृत थोड़ी कम भीड़ वाली जगह पर उसके रुकते ही ,अन्विता एकदम से सामने आ गयी और सिसक सी पड़ी ,"अनिकेत मुझे मेरा कुसूर जानना है कि मैंने ऐसी कौन सी गलती कर दी है कि तुम मुझसे सामान्य सी बात भी नहीं करते हो ! बाकी सब के साथ तो तुम्हारा ऐसा व्यवहार नहीं रहता ... सबकी सहायता भी भरपूर करते हो ...जबकि मेरे साथ से ही जैसे बचते रहते हो ... अब मैं थक गई हूँ तुम्हारा पीछा करते - करते ,आज मुझे कारण जानना है । तुम यहाँ मेरे साथ बैठो और बातें करो मुझसे क्योंकि बिना तुम्हारा उत्तर सुने न तो मैं जाऊँगी और न ही तुमको जाने दूंगी ।"

अनिकेत का चेहरा पीड़ा से भर उठा और टालता सा बोला ,"नहीं ऐसी कोई बात नहीं है । तुमको गलतफहमी हुई होगी ।"

परन्तु आज जैसे अन्विता कुछ और सुनने को तैयार ही नहीं थी । उसने अनिकेत का हाथ पकड़ कर वहीं बेंच पर बैठा लिया और चुपचाप उसको देखती रही ।

कुछ पलों की चुप्पी के बाद जैसे अनिकेत ने कुछ निश्चय किया और अन्विता की तरफ देखता हुआ बोला ,"मैं अपनी जिंदगी के कड़वे सच के साथ ही अपनी अंतिम साँस तक चुप रहना चाहता था । किसी से भी अपना दर्द नहीं बाँटना चाहता । जानती हो क्यों ... क्योंकि मेरी पीड़ा .. मेरी विवशता को कोई नहीं समझेगा । हाँ सबकी निगाहों में उपहास का पात्र जरूर बन जाऊँगा । "

"तुम कहना क्या चाहते हो अनिकेत ",अन्विता उलझन में थी ।

"मेरे बारे में तुम क्या जानती हो ... सिर्फ इतना ही न कि मैं पढ़ने में अच्छा हूँ ... सबके साथ व्यवहार अच्छा करता हूँ ... जितना सम्भव हो सबकी सहायता करना चाहता हूँ ... हाँ ये भी सच है मेरे बारे में ... पर जानती हो सिर्फ यही नहीं है मेरा सच ... जिस पल तुम मेरा पूरा सच जान जाओगी ,जीवन में फिर कभी मुझको देखना भी नहीं चाहोगी ... मुझसे तुम इस तरह बचोगी जैसे मैं कोई छूत की बीमारी हूँ ... !"

लगातार इतना बोलने के बाद जैसे उसकी आवाज में थकान और बेबसी भर गई ,"तुमको क्या लगता है कि मैं तुम्हारी भावनाओं को नहीं समझता ... सब समझता हूँ ... पर कुछ कर नहीं सकता मैंने इतना लाचार खुद को कभी नहीं पाया ... खुद पर गुस्सा भी बहुत आता है मेरी परिस्थितियाँ ऐसी क्यों हैं ... रोज खुद से लड़ता हूँ और बहुत कोशिश करता हूँ तुमको अनदेखा करने का ... पर जानती हो ये करने में मैं खुद कितना टूटता जा रहा हूँ ... इस बिखराव का कारण जानना चाहोगी ... जिस पल मुझे तुम्हारी पहली झलक मिली थी, उसी पल से मैं तुमको बहुत पसन्द करने लगा हूँ ... देखो कितना डरता हूँ मैं अपनी परिस्थितियों से कि अभी भी नहीं कह पा रहा हूँ कि मैं तुमको प्यार करता हूँ ... इसका कारण सिर्फ यही है कि कोई भी मुझे अपनी नजरों से कितना भी गिरा ले ,पर मैं तुम्हारी नजरों में गिरना नहीं चाहता ... "

अन्विता की उलझन बढ़ती ही जा रही थी ," अनिकेत जब तुम मुझको इतना चाहते हो और तुमको तुम्हारे प्रति मेरी भी चाहत पता है ,फिर समस्या क्या है ?"

अनिकेत को जैसे किसी ने तप्त अंगारों पर डाल दिया हो ,वह छटपटा उठा ,"जानना चाहती हो क्यों ... क्योंकि मैं रेप - चाइल्ड हूँ ! "

वह बोलते हुए जैसे किसी अंधकूप में चला गया ," एक दिन कॉलेज से लौटते हुए मेरी माँ का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था और जब उसको होश आया ,तब उसके सामने उसका ही साथी छात्र खड़ा था उसकी अस्मत को तार - तार करते हुए । इसका भी कारण जानना चाहोगी ... मेरी माँ ने उस सहपाठी के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था , क्योंकि वो खूब पढ़ - लिख कर जिंदगी में कोई उच्च स्थान पाना चाहती थी ... ऐसा स्थान और सामर्थ्य जिससे वो सबका सहारा बन सके .... उस दिन उस नीच ने माँ को विवश कर अपनी मनमानी कर ली और अट्टहास करने लगा था कि अब तो माँ विवशता में उसकी बात मान कर विवाह कर लेगी ... और जानती हो माँ ने तब भी उसका तिरस्कार किया और अपने दिल में अपना गम छुपा अपनी शिक्षा पूरी करने में लग गयी । "

"कुछ दिनों में जब मेरे अस्तित्व में आने का आभास हुआ ,तब भी सब ने माँ को समझाया कि उसी से शादी कर लें क्योंकि वो नीच बार - बार अपने साथ माँ के विवाह का प्रस्ताव भेजता रहता था ... पर तब भी माँ ने सबकी सलाह को ठुकरा दिया और अपने घर से दूर जाकर अपनी शिक्षा पूरी की और मुझे जन्म भी दिया ... जब साथ के लोग मुझको रेप - चाइल्ड कहते और मैं रोता ,तब माँ ने मुझको हॉस्टल में रखा जहाँ से मैंने पढ़ाई की । अब माँ की तबियत खराब रहने लगी है ,इसीलिये मैं जबर्दस्ती माँ के पास ही रह कर यहाँ पढ़ाई कर रहा हूँ ... "

"अब मैं नहीं चाहता कि मेरी माँ पर कोई भी लांछन लगाए ,इसीलिये मैंने अपनेआप को तुमसे दूर रखने की कोशिश की ... मैं भी जानता हूँ कि कोई भी मुझसे कितना भी प्यार करे या मैं अपने जीवन में कितना भी सामर्थ्यवान हो जाऊँ मेरे जन्म का सच कभी नहीं बदलेगा । "

अन्विता स्तब्ध सी उसको देखती चुप बैठी रह गयी । अनिकेत पीड़ा में भी हँस पड़ा ,"देखा सच जानने के बाद तुम्हारा मेरे प्रति नजरिया बदल गया न ... अब तुम जल्दी से जल्दी यहाँ से भाग जाना चाहती हो न ... जाओ ,तुम भी चली जाओ ... परन्तु मेरे रेप - चाइल्ड होने से भी बड़ा सच ये है कि मैं अपनी माँ की तरफ उठती कोई उंगली सहन नहीं कर सकता ,इसीलिये मैं अकेला ही रहूँगा ।"

अन्विता ने अनिकेत का हाथ मजबूती से पकड़ लिया ,"इतना दर्द .. इतनी कड़वाहट अपने अंदर तुम छुपाये बैठे हो ... वो भी उस बात के लिये जिसमें तुम्हारी कोई गलती ही नहीं है ... जिसने हर तरह का विरोध और कष्ट सहा पर अपने निश्चय पर अडिग रहीं और तुमको भी इतने अच्छे संस्कार दिए .. सच ऐसी माँ की तो पूजा करनी ही चाहिए ... मुझे अपनी पसंद पर गर्व है जिसने इतने दृढमना व्यक्ति को चुना ... ।"

अनिकेत को उलझन में पड़ता देख अन्विता उसमें आत्मबल भरती सी बोल पड़ी ,"तुम्हारा रेप - चाइल्ड होना तुम्हारी गलती नहीं है । पर हाँ तुम्हारा इतना अच्छा होना जरूर माँ के दिये संस्कार हैं ... एक बात बताओगे ... क्या ये माँ मुझको मिल सकती है ... तुम्हारी जीवनसंगिनी बनना चाहती हूँ ,क्या मुझको तुम अपनाओगे ... मेरे परिवार में भी किसी को आपत्ति नहीं होगी इसका विश्वास मैं दिलाती हूँ !"

अनिकेत स्वप्नलिखित सा कहीं दूर क्षितिज में आकाश और धरा को एक दूसरे में समाहित होते देख रहा था ..... 
                                                                                                                ..... निवेदिता श्रीवास्तव 'निवी'