रविवार, 16 अक्तूबर 2011

जीवन एहसासों में बसता है ...........



सहज  लम्हे थे या फिर वो 
लम्हे थे इसलिए सहजता .....
जीवन साँसों के रहने से नहीं 
जीवंत एहसासों में बसता है 
चाँद-तारों के विस्तार से 
इक नन्हीं सी कली गुलाब की 
सुरभित दायरा पूरती है 
काँटों की चुभन सहलाती 
शोखी रंगों की छुपा जाती 
हल्की सी गुलाबी फुहार से 
ये एहसास ये जज़्बात 
लगते गंगासागर से 
गंगा निर्मल औ सागर विशाल 
जीवन में भरते अनोखा विस्तार
हीरे मोती जो तुमने वारे हैं 
जीवन में बहुत सारे हैं 
सुंगध लहराती ये कली 
लगती सबसे प्यारी है 
जानते हो क्यों .....क्योंकि 
दिखती इसमें छवि तुम्हारी है ...........
                        -निवेदिता 

29 टिप्‍पणियां:

  1. विस्तार लेते जज़्बात ... खूबसूरत प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  2. खूबसूरत जज़्बात ...सुन्दर कविता।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर जज़्बात उकेरे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. हीरे मोती जो तुमने वारे हैं
    जीवन में बहुत सारे हैं
    सुंगध लहराती ये कली
    लगती सबसे प्यारी है
    जानते हो क्यों .....क्योंकि
    दिखती इसमें छवि तुम्हारी है ...........
    अतिसुन्दर मनोहर प्रस्तुति .बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  5. मन के भावों का सुंदर चित्रण।

    जवाब देंहटाएं
  6. भावों को सुन्दर शब्द देती ,हृदयस्पर्शी रचना |

    जवाब देंहटाएं
  7. ये एहसास ये जज्बात
    लगते गंगासागर से
    गंगा निर्मल औ सागर विशाल
    जीवन में भरते अनोखा विस्तार
    हीरे मोती जो तुमने वारे हैं

    सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही खुबसूरत रचना ...
    जज्बात भरा अहसास ..

    जवाब देंहटाएं
  9. जीवन साँसों के रहने से नहीं
    जीवंत एहसासों में बसता है
    इस एहसास की खोज में रहने से ही जीवन की सार्तकता है।

    जवाब देंहटाएं
  10. .क्योंकि
    दिखती इसमें छवि तुम्हारी है .
    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति , बधाई

    जवाब देंहटाएं
  11. जीवंत एहसासो में जीवन, कली, गुलाब, गंगासागर, हीरे-मोती के संग सुरभि में तुम. इन बिम्‍ब कडि़यों को पिरोने के लिए धन्‍यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  12. एहसास ही तो सुख दुख का निपटारा करते रहते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति , बधाई

    जवाब देंहटाएं
  14. जीवन में भरते अनोखा विस्तार
    हीरे मोती जो तुमने वारे हैं
    जीवन में बहुत सारे हैं
    सुंगध लहराती ये कली
    लगती सबसे प्यारी है
    जानते हो क्यों .....क्योंकि
    दिखती इसमें छवि तुम्हारी है ...........
    बहुत ही खूबसूरत कविता निवेदिता जी बधाई और खूबसूरत शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  15. कल 18/10/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  16. भावमय करते शब्‍दों का संगम ।

    जवाब देंहटाएं
  17. प्रभावी अभिव्यक्ति ....
    शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  18. जजवातों का सुन्दर चित्रण |
    बधाई |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  19. गुलाब की कलि और उनकी छवि ... पर ये कांटे कौन और क्यों हैं साथ में ...

    जवाब देंहटाएं
  20. खूबसूरत चित्र जैसी ही कविता!

    जवाब देंहटाएं