सोमवार, 17 जनवरी 2011

"इल्तिज़ा "

  मानती हूँ साथ न चल पाओ
          तो दूसरी राह   बढ़ना   है    बेहतर
 न पहचान पाओ तो  कौन कहता है
          पहचानने का करो अभिनय उम्र भर
 पर ये भी सच है ,इतना ही था ठहराव
          क्यों आये पतझर में  बहार   की     तरह
 ज़िन्दगी की राह में माइलस्टोन की तरह
        प्रतीति दिला कर ओझल हो गये नज़र से
 तुम से तो चाहा था नेह भरा मन आंगन
           क्यों पथ में अंगार बिछाते चले गये
 कुछ देना तो दूर जो पास था
          वो    भी     चुरा    कर      छिपा     चले
मानव की तो विडंबना ही है ये
        तुम क्यों   ग़ैरज़िम्मेदाराना  ढ़ंग  से 
                               भटकाव बढ़ा चले ! ! ! !

4 टिप्‍पणियां:

  1. ज़िन्दगी की राह में माइलस्टोन की तरह
    प्रतीति दिला कर ओझल हो गये नज़र से
    तुम से तो चाहा था नेह भरा मन आंगन
    क्यों पथ में अंगार बिछाते चले गये

    क्या बात है..बहुत खूब....गहरी कशमकश . खूबसूरत अभिव्यक्ति. शुभकामना

    जवाब देंहटाएं
  2. अंतरद्वन्द "...शायद ये भी शीर्षक हो सकता था ..खैर ।
    मुझे तो कविता की मटेरिअल से मतलब है ..और वह प्रशासनीय है
    निवेदिता जी बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. बिलकुल सॉफ्ट "इल्तिजा"
    "पर ये भी सच है ,इतना ही था ठहराव
    क्यों आये पतझर में बहार की तरह...
    कुछ देना तो दूर जो पास था
    वो भी चुरा कर छिपा चले..... "
    मानव के मन में अंतरद्वन्द अथाह हैं जिसके भाव आपके कविता में बेहतरीन प्रस्तुति हैं :)

    जवाब देंहटाएं