बच्चों की छुट्टियां चल रही हैं |छोटा बेटा कल ही हॉस्टल से वापस घर आया है ,अपना प्रोजेक्ट पूरा कर के | दोनों बेटों को एक साथ देख पाने का अवसर बहुत समय बाद मिला है | इसको ऐसे भी कह सकतें हैं कि लम्बे अन्तराल के बाद पूरा परिवार इकठ्ठा हुआ है |बच्चों के पिताश्री भी अपना वनवास पूरा कर के वापस लखनऊ स्थानांतरित हो कर आ गए हैं | आजकल समय कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता ......
ये देख कर अच्छा लगता है कि बी.टेक. के दूसरे और तीसरे वर्ष में पहुँच गए बच्चों में अभी भी बचपना बचा हुआ है ,चश्मे-बद्दूर !वही बचपन सी धमाचौकड़ी ,शरारतें और खिलखिलाती आवाजें मकान को घर की गरिमा दे रहीं हैं | पर अब उनके वापस जाने के दिन जैसे-जैसे पास आ रहें हैं आने वाले अकेलेपन के बारे में सोच कर मन घबराता भी है | फिर खुद से खुद को ही तसल्ली भी देती हूँ कि ये इकठ्ठा होना अलग होने के लिए ही था और अब अलग होना भी फिर अगली छुट्टियों में इकठ्ठा होने के लिए है |
आज पौधों को देख रही थी तब यही लग रहा था कि अपना जीवन भी उन के जैसा ही है |हम दोनों ने मिल कर जैसे जीवन में एक पौधा लगाया था ,अपना परिवार शुरू कर के |जब तक बच्चे छोटे थे , एक कली की जैसे देख-भाल की जाती है संजोये रखा ,कि कहीं मौसम का कुछ गलत असर न हो जाए |जैसे-जैसे अपनी उम्र के साथ स्कूल में सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ते बड़ी कक्षाओं में पहुँचें लगा कि फूल खिलने लगा है | सुगंध खुद न महसूस कर पाए तो औरों ने कहना शुरू कर दिया |पर तब लगता था कि ये शायद तथाकथित सामाजिकता के नाते कह रहें हैं ,क्यों कि उनके दोस्त भी वैसा ही अच्छा कर रहें थे | आज भी अच्छा लगता है जब उनके और दोस्तों को भी अच्छे संस्थान में पढ़ते देखती हूँ | तब तो मुझे और भी अच्छा लगता है जब वो छुट्टियों में घर आने पर आंटी को याद कर चले आते हैं | अब जब बच्चे अर्धकुसुमित पुष्प से हैं तब यही सोचतीं हूँ कि इन अनमोल पलों को सहेज लूँ , क्योंकि अब शायद उनके एक अलग गुलदान में प्रफुल्लित होने के दिन बहुत पास आ गए हैं .......
शायद यही जीवन की रीत है | शायद हम भी अपनी परिधि पूरी करने वाले हैं | कल हमने अपना जीवन शुरू किया था ,आज अब बच्चों की बारी है | पर ये मन इतना पगला है कि सब जानते समझते हुए भी इन पलों को रोक कर रखना चाहता है ...........
निवेदिता
yahi zindagi hai aur yahi iski chaal ..palo ko yaado mein sanjo lijiye .....
जवाब देंहटाएंबिल्कुल सही कहा है आपने ...अपने ही घर में यह मेहमान हो जाते हैं ...आये और गये .. ।
जवाब देंहटाएंबिलकुल सही बात कही है आपने.
जवाब देंहटाएंसादर
जिन्दगी का अंतिम सोपान अकेलापन ही है और अपने प्यारों का इंतज़ार,त्यौहार ज़ल्दी-ज़ल्दी आने की चाहत इसी लिए तो होती है की सब इकट्ठे होंगे .. कभी-कभी मजबूरियों में स्वप्न बिखर जाते है और रह जाते है गमले , घास और दोनों.
जवाब देंहटाएंjab aana hota hai tab yahi waqt dheere dheere chalta hai , aur aate hi furrrrrrr,
जवाब देंहटाएंaisa hi lagta hai
निवेदिता....जीवन सी नदिया का पानी आगे ही बहता है...बस अपने लिए छोटी छोटी खुशियों की लहरें बनानी हैं...बच्चों के साथ जो पल मिले जी भर के जी लो... यही जाना समझा है...
जवाब देंहटाएंकुश्वंश जी की बात से सहमत भावनाएं लाजवाब रूप से प्रस्तुत की है आपने
जवाब देंहटाएंछोटी छोटी खुशियाँ -जीवन मे अधिक महत्व रखती हैं भरपूर जीओ। शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंआपका परिवार आनन्द में नित नहाये।
जवाब देंहटाएंnivedita ji
जवाब देंहटाएंbahut hi sahi chitran kiya hai .
sach me aisa hi hota hai aur sabhi ke saath hota hai
samay kab pankh laga kar ud jata hai pata hi nahi chalta.
do log milkar ek parivaar banate hain .fir kab sab kuchh vyvasthit hone ke baad fir do hi prani bach jaate hain ghar me bachchon ke aane ki raah dekhne ke liye .
bahut hi sundarta ke sath aapne apne is dard ki vyakhya ki hai
bahut bahut badhai
poonam
मन के भावों का बहुत सुन्दर चित्रण..
जवाब देंहटाएंman ki gati bahut hi vichitra hai .jab sab hote hai to unke jane ki bajah se ghabrata hai ....
जवाब देंहटाएंये पढ़ कर न जाने क्यूँ कुछ अच्छा नहीं लगा...
जवाब देंहटाएंजिस तरह आप उस पार खड़ी हैं और मैं इस पार.... और यकीन मानिए ये जगह बिलकुल भी अच्छी नहीं है...
वाकई यह पल सहेज कर रखें ! ! शुभकामनायें आपको !
जवाब देंहटाएंय़े पल जतन से रखिये यादों की मंजूषा में । जल्द ही इन खिलते पुष्पों का नये गुलदान में सजने का समय आने वाला है ।
जवाब देंहटाएंbilkul sahi aha apne...
जवाब देंहटाएंसुंदर संस्मरण
जवाब देंहटाएंbahut hi khoobsurat post badhai aur shubhkamnayen
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा चित्रण. मन की भावनाओं को बखूबी उकेरा है कलम से.
जवाब देंहटाएंमेरी पोस्ट पहली तारीख देखें मेरे ब्लॉग "रचना रविन्द्र" पर
inhi choti choti khushiyo mei jindagi basi hai
जवाब देंहटाएंbahut khub .....lekh accha laga
ये जीवन चक्र है जो यूयं ही चलता रहता है ... बस ऐसे समय का आनंद लेना चाइये ... सब कुछ भूल कर बच्चा हो जाना चाहिए ...
जवाब देंहटाएंयही जीवन चक्र है निवेदिता जी. कल हम वहां पर थे आज आप हैं..... शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंयही जीवन की रीत है शायद...सही ही कहा आपने...
जवाब देंहटाएंजीवन के पड़ाव, कैसे जल्दी जल्दी निकल जाते हैं कि पता ही नहीं चलता, पर उनकी मधुर यादें अवश्य रहती हैं.
जवाब देंहटाएंबहुत सही आपने फ़रमाया...
जवाब देंहटाएंशायद
यही तदबीर है मेरी, यही तक्दीर है मेरी।
मग़र जो कुछ है मेरे वास्ते जाग़ीर है मेरी॥ी।
मग़र जो कुछ है मेरे वास्ते जाग़ीर है मेरी॥
सुंदर संस्मरण , मन की भावनाओं का बहुत अच्छा चित्रण किया है आप ने..धन्यवाद...
जवाब देंहटाएंचलिए ये दिन तो चहल पहल और बहार के हैं ......और पिया जी भी घर आ गए हैं -शुभकामनाएं और बच्चों को स्नेहाशीष !
जवाब देंहटाएंजिंदगी में यही होता है.....
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लिखा है...
nivedita ji aapne apne anubhav baante bahut acchha laga...me bhi isi paayedan par kadam rakhne wali hun. yahi manosthiti meri bhi hai.
जवाब देंहटाएं