रविवार, 5 जून 2011

शब्द सारे नि:शब्द हैं ..............

  
शब्द सारे नि:शब्द हैं ,
स्वर सभी खामोश हैं ,
भावनाएं अवाक हैं ,
आत्मा भी स्तब्ध है ,
ये कैसी आज़ादी ,
ये कैसा देशप्रेम है !
प्रशासन के विकृत ,
आतंक के सामने ,
निर्जीव हर तंत्र है ,
हमारा कसूर क्या ,
सिर्फ यही है कि ,
हम भारतीय हैं !
हमारे पार्श्व-रक्षक ,
ना तो अमरीका है ,
और ना ही पाक है ,
अपने ही घर में ,
दुत्कार दिए जाने को 
विवश राष्ट्रभक्त हैं !
त्रासदी तो यही है ,
ये आतंकी ही हमारी  ,
सता में नीति-निर्धारक हैं,
हमला चाहे मुम्बई में हो ,
या फिर संसद में ,
आरोपितों के स्वत:ही ,
प्रमाणित अपराधों पर ,
लम्बी बहसें होती है ,
जेल की कोठरी भी ,
फाइव स्टार होटल सा ,
सजाई जाती है ,
ऐसा दोगला व्यहार क्यों !
विचारों की भिन्नता ,के 
विरोध का प्रकटीकरण ,
इतना वीभत्स क्यों ....
शायद यही हमारे ,
तथाकथित प्रजातंत्र के ,
अवसान की शुरुआत है !



32 टिप्‍पणियां:

  1. सच ही आज नि:शब्द हो गए हैं और लग रहा है कि
    तथाकथित प्रजातंत्र के ,
    अवसान की शुरुआत है !

    मन कि भावनाओं को सटीक शब्द दिए हैं

    जवाब देंहटाएं
  2. सही कहा है आपने, यह प्रजातंत्र के अवसान की शुरुआत है।

    जवाब देंहटाएं
  3. विचारों की भिन्नता ,के
    विरोध का प्रकटीकरण ,
    इतना वीभत्स क्यों ....
    शायद यही हमारे ,
    तथाकथित प्रजातंत्र के ,
    अवसान की शुरुआत है !


    बहुत सुंदर लिखा है निवेदिता जी ..
    एक एक शब्द ..सटीक ...दिल की गहराइयों में उतर गया है ..!!

    जवाब देंहटाएं
  4. यही तो रोंगटे खड़े कर देने वाली हमारी गति, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का भद्दा मज़ाक , बेहद प्रभावशाली रचना बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. शब्द सारे नि:शब्द हैं..
    title in itself speaks a lot..
    lovely work.

    जवाब देंहटाएं
  6. शब्द सारे नि:शब्द हैं ,
    स्वर सभी खामोश हैं... such me apne bhut hi gambhir prashn kiya hai... jawab ke liye shabd bacte hi nhi hai..

    जवाब देंहटाएं
  7. acche sabdo ka prayog kiya hai aapne
    mere blog par bhi aaye aane ke liye ye rahi link -"www.samrat bundelkhand.blogspot.com"

    जवाब देंहटाएं
  8. यह काव्य प्रस्फुटन तो होना ही था -संवेदनाओं से जुडती उन्हें महसूस करती कविता !

    जवाब देंहटाएं
  9. ये राजनेताओं की वजह से है ... सबको एक साथ उतना होगा ... फिर से क्रांति की ज़रूरत है ...

    जवाब देंहटाएं
  10. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 07- 06 - 2011
    को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

    साप्ताहिक काव्य मंच --- चर्चामंच

    जवाब देंहटाएं
  11. बिल्कुल सही कहा है आपने, पर हम सब अपना कर्तव्य निभायें, तभी बदलाव आयेगा,
    विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  12. bhut sahi likha hai apne nivadita ji
    vikasgarg23.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  13. अपने घर में बेघर होने जैसी मन की व्यथा को शब्द दिए आपने ...

    जवाब देंहटाएं
  14. ये घटना स्तब्ध और निशब्द कर देने वाली ही है। हमारे देश में जहाँ संस्कारों की दुहाई दी जाती है , वहां सोयी हुयी निर्दोष जनता के साथ ऐसी बर्बरता? आँसू आ गए इस पतन को देखकर।

    जवाब देंहटाएं
  15. कोई शब्द नहीं..कुछ कहने को नहीं...

    जवाब देंहटाएं
  16. हम सभी स्तब्ध और निशब्द हो जाते हैं....

    जवाब देंहटाएं
  17. शायद यही हमारे ,
    तथाकथित प्रजातंत्र के ,
    अवसान की शुरुआत है !

    सच में सभी स्ताब्ब्ध हैं...आपने हर दिल की आवाज़ को बहुत सुन्दर शब्द दिए हैं..आभार

    जवाब देंहटाएं
  18. आरोपितों के स्वत:ही ,
    प्रमाणित अपराधों पर ,
    लम्बी बहसें होती है ,
    जेल की कोठरी भी ,
    फाइव स्टार होटल सा ,
    ....बहुत सुंदर लिखा है निवेदिता जी

    जवाब देंहटाएं
  19. कई दिनों व्यस्त होने के कारण  ब्लॉग पर नहीं आ सका
    बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..

    जवाब देंहटाएं