सोमवार, 4 अप्रैल 2011

नदिया की धारा से पूछा.......

मदिर मधुर सुरभित इठलाती 
लहराती जाती हवा ने साथ 
बहती अविरल निश्छल 
नदिया की धारा से पूछा 
कैसे कंटक आने पर भी 
राह यूँ ही बदल-बदल 
छलकती जाती है 
न तो गति बदलती 
न ही प्रवाह बदलता 
सखी कुछ मुझे भी 
थोड़ा तो सिखलाओ 
मैं तो राह सा हो लेती 
नाले से गुजरूँ तो बदबू
उपवन से जाऊं तो महकूँ 
तुम पर कैसे न कोई
अन्तर कभी आ पाए ! 
धारा मुस्काई लहराई
गुनगुनाती सी बतलाती गयी 
मैंने न देखा राह में है क्या 
मैंने न सोचा चाह में है क्या 
अपनी धुन में नए तट बनाती 
नयी राह अपनाती बहती जाती 
जब भी मुश्किलों को भार माना 
मानव से हुए प्रदूषण याद किया 
विनाश ही विनाश किया 
बहुतों को बेघर-बार किया 
वो न समझे मुझे मैंने तो उसे
सिर्फ औ सिर्फ आबाद किया 
जब भी दूसरे  की प्रकृति देखेंगे 
प्रकृति अपनी ही प्रदूषित करेंगे ...
                                -निवेदिता .



11 टिप्‍पणियां:

  1. निवेदिता जी
    नमस्कार
    ....दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती
    यथार्थमय सुन्दर पोस्ट
    कविता के साथ चित्र भी बहुत सुन्दर लगाया है

    जवाब देंहटाएं
  2. शब्द जैसे ढ़ल गये हों खुद बखुद, इस तरह कविता रची है आपने।

    जवाब देंहटाएं
  3. जब भी दूसरे की प्रकृति देखेंगे
    प्रकृति अपनी ही प्रदूषित करेंगे ...

    बहुत ही अच्छा सन्देश दिया है आपने.

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. जब भी दूसरे की प्रकृति देखेंगे
    प्रकृति अपनी ही प्रदूषित करेंगे ...
    per kahan samajhna chahta hai koi ! achhi rachna

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रिय निवेदिता जी
    बहुत ही उम्दा प्रयाश है कमाल की पंक्तियाँ है |
    धन्यवाद
    -------------------
    यहाँ भी आयें|
    आपकी टिपण्णी से मुझे साहश और उत्साह मिलता है|
    कृपया अपनी टिपण्णी जरुर दें|
    यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर अवश्य बने .साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ . हमारा पता है ... www.akashsingh307.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  6. मैंने कुछ न देखा पथ में,
    सबको साथ लिया, बह निकली।

    जवाब देंहटाएं
  7. मैंने कुछ न देखा पथ में,
    सबको साथ लिया, बह निकली।

    बेहतरीन शब्‍द रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  8. तुम पर कैसे न कोई
    अन्तर कभी आ पाए !

    बहुत अच्छा प्रश्न ....अपने ही जीवन से ....!!

    जवाब देंहटाएं
  9. हवा और लहर के संवाद माध्यम से बहुत कुछ व्यक्त करने में सक्षम ...
    सार्थक सदेश देती रचना ....बुनावट प्रशंसनीय

    जवाब देंहटाएं