जीवन की आपाधापी में
जीवन के ताने बाने में ,
मैं प्यार निभाती ही रही
प्यार दिखा न पाई !
दायित्वों के तले
कर्म करती ही रही ,
मुस्कान बिखेरती ही रही
मुस्करा न सकी !
तुम को सुलाने में
ख़ुद मैं कभी सो न पाई,
तुम्हे लिख़ना सिखाने में
ख़ुद लिखना भूल गई!
अब इस सान्ध्यकाल जो देख़ा ,
कुछ भी न मैंने ख़ोया है !
देख़ मेरे चेहरे की हल्की शिकन ,
तुम भूल जाते हो मुस्कराना
मेरे हल्की सी लड़खड़ाहट पर ,
दौड़ आते हो थामने मुझ को
मेरे आवाज़ की उदासी ,
कैसे महसूस कर जाते हो
कैसे कहूँ मैंने कुछ ख़ोया ,
सारा जग तुमने तो दे डाला
ये सुक़ून भरी नींद ,
उन जागी रातों पर वारी हैं
मेरे चाँद -सूरज ,
मेरी दुनिया के सितारों
तुम्हारी मीठी रौशनी ,
सच यही तो मेरे मन-आंगन
में महकती-खिलखिलाती चमक है !
जीवन के ताने बाने में ,
मैं प्यार निभाती ही रही
प्यार दिखा न पाई !
दायित्वों के तले
कर्म करती ही रही ,
मुस्कान बिखेरती ही रही
मुस्करा न सकी !
तुम को सुलाने में
ख़ुद मैं कभी सो न पाई,
तुम्हे लिख़ना सिखाने में
ख़ुद लिखना भूल गई!
अब इस सान्ध्यकाल जो देख़ा ,
कुछ भी न मैंने ख़ोया है !
देख़ मेरे चेहरे की हल्की शिकन ,
तुम भूल जाते हो मुस्कराना
मेरे हल्की सी लड़खड़ाहट पर ,
दौड़ आते हो थामने मुझ को
मेरे आवाज़ की उदासी ,
कैसे महसूस कर जाते हो
कैसे कहूँ मैंने कुछ ख़ोया ,
सारा जग तुमने तो दे डाला
ये सुक़ून भरी नींद ,
उन जागी रातों पर वारी हैं
मेरे चाँद -सूरज ,
मेरी दुनिया के सितारों
तुम्हारी मीठी रौशनी ,
सच यही तो मेरे मन-आंगन
में महकती-खिलखिलाती चमक है !
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंशीर्षक को सार्थक करती दिल को छू लेने वाली कविता.
जवाब देंहटाएंसादर
-------
मैं नेता हूँ
दिल को छू लेने वाली कविता.
जवाब देंहटाएंसार्थक और भावप्रवण रचना।
जवाब देंहटाएंईश्वर से प्रार्थना है बस ऐसे ही हमारे चांद-सूरज सारे जहां को रोशन करते रहें ।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर लिखा है |बधाई
जवाब देंहटाएंआशा
आपकी कविता से प्रेरित पंक्तियाँ।
जवाब देंहटाएंप्यार निभाना सबको आया, प्यार दिखा न पाया कोई,
सम्बन्धों के नाम पे मैंने, कर्तव्यों की गठरी ढोई।
आदरणीय आशा दी और आप सबका आभार !
जवाब देंहटाएं