चाहत राम की नहीं ,
चाहत तो है ...
बस कॄष्ण की !
राम तो करेंगे
पालन बस मर्यादाओं का !
कृष्ण आयें तो
वो सोचेंगे .....
मन की ,मान की..
राम की सीता बनने से .
अच्छा है ,सच में...
कृष्ण की बनूँ ...
रुक्मणी न भी बनूँ
राधा बनने में भी है मान !
सीता बनने पर तो ..
मिल जायेगा वनवास
धोबी भी करेगा उपहास....
राधा बनने से ही
बन जाऊं मुरली कान्हा की !
राम भी गलत बस इतने ही हैं...
सबकी सोचा ,बस भूले अपना ही जीवन...
इसीलिये सीता को निकाल दिया
पर सिर्फ़ ,घर से ही
मन से तो निकाल ना पाये !
बस इसीलिये चाहत है पाऊँ...
कॄष्ण को ही .......
भूल कर भी ना आना तुम राम ..
कॄष्णमयी हो कर रहूँ ..
मन में ,घर में जन जन में ......
डरती हूँ राम तुम्हारे धनुष से..
भाती है कान्हा की मुरली.....
तो बस राम नहीं कृष्ण ............
प्रेममयी रचना सोचने को भी मजबूर करती है.
जवाब देंहटाएंसादर
वाह निवेदिता जी , बहुत सुंदर /
जवाब देंहटाएंआज के नारी मन का सुंदर चित्रं
Nivedita ji sundar rachna he padh kar to sab ladkiya Krishna bhakt banna chahengi... Really nice work. :)
जवाब देंहटाएंThanks,
Nilesh Shukla
बबन पाण्डेय जी ,प्रिय यशवन्त और निलेश अभार !
जवाब देंहटाएं॒॒निलेश जी लडकियां चाहे जिसकी भी भक्त बने ,आज के लडकों को राम में कान्हा के गुण -नारी को मान देना सीख लेना चाहिये!