सबके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण अक्षर " म " है | बच्चा जब बोलना शुरू
करता है तब सबसे पहला अक्षर उसके मुख से " म " ही निकलता है | ये इतना बहुअर्थी होता है की हर व्यक्ति अपने अनुसार उसका अर्थ निकाल कर
खुश हो जाता है | उस बच्चे की जननी खुशी से झूम उठती है और सोचती है कि उसको " माँ " की पहचान मिल गयी | माँ का भाई सोचता है बच्चे ने मामा कह कर अपने मातृपक्ष को वरीयता दी है |घर के अन्य बच्चे अन्य सबकी धारणाओं को एकदम से वीटो लगा कर नकार देते हैं | नन्ही सी
बाल - संसद के मतानुसार तो बच्चे ने तो "माऊं" अर्थात बिल्ली को पुकारा
है | हो गयी न सबके मन की और इस सारे विवाद का मूल स्रोत वो बच्चा
मस्ती से अपने पालने में मीठे सपनों में खो जाता है |
जब बच्चा थोड़ा और बोलने लगता है तो नित नयी फ़रमाइशे शुरू हो जाती हैं | माँ ,मामा ,चन्दा मामा ,मम्मम से भी दो - चार क़दम आगे बढ़
चलता है | इन सब में एक नया शब्द शामिल हो जाता है "मैक्डी" का और
बाकी के सारे "म " भूल जाता है | इस मैक्डी से नए - नए बने माता - पिता
बेहद खुश हो जाते हैं | बच्चे की हर कामयाबी और खुशियों पर सीधे इस
मैक्डी नामधारी तीर्थ में पहुँच जाते हैं | अभी भी नहीं समझ पाए ! अरे भई
यह मैक्डी और कुछ नहीं आपका जाना - पहचाना "मैक्डोनाल्ड "रेस्त्रां है |
सच पूछिए तो इस मैक्डी से अपनी कोई नाराज़गी है नहीं | धीरे- धीरे बच्चे
इस तीर्थ पर अपनी मित्र - मंडली के साथ जाना कुछ अधिक पसंद करने लगते हैं | हम भी आधुनिक अभिभावक होने की सनद पाने की चाह में
उन के मैक्डी जाने को स्वीकार कर लेते हैं |
अब बच्चे जब भी जाते हैं वे यही कहते हैं कि मैक्डी जा रहे हैं | परन्तु अब वो "मैक्डोनाल्ड" नहीं बल्कि "मैक्डोवेल "जा रहे होते हैं | इन दोनों मैक्डी में ज़मीन और आसमान का अंतर होता है | चलिए इस अंतर को भी हम ही बता देते हैं और आपके ज्ञान-चक्षु भी खोलने का पुण्य भी बटोरे लेते हैं | मैक्डोनाल्ड से बच्चे उछलते-कूदते होश में ही निकलते हैं जबकि मैक्डोवेल से लड़खड़ाते क़दमों से लुढ़कते हुए आते हैं और होश
तो सिलेबस में होता ही नहीं |
अब जब भी बच्चा बोले "मैक्डी " जाने को तो पूछ जरूर लीजिये कि
कौन से मैक्डी में जाना है !
bahut hi jabardast
जवाब देंहटाएंबहुत सही लिखा आपने.
जवाब देंहटाएंवैसे मैं मेरठ में मैकडी अक्सर जाता था आइसक्रीम खाने :)
सादर
Sach hai ... par aaj ki peedi ko nasha dono ka hi hai ...
जवाब देंहटाएंसार्थक तथा रुचिकर आलेख
जवाब देंहटाएंबहुत सही लिखा आपने.
जवाब देंहटाएंआभारी हूं ...
जवाब देंहटाएं