बुधवार, 12 सितंबर 2012

सवालों की उलझनें .......


हर कदम पर
ज़िन्दगी मुझसे
और मैं भी
ज़िन्दगी से
सवाल पूछ्तें हैं
इन सवालों के
जवाब तलाशती
राहें भी कहीं
अटक सा जाती हैं
नित नये सवालों की
उलझनें सुलझाती
और भी उलझती सी
मन के द्वार तक
दस्तक नहीं दे पातीं
एक अजीब सा
सवाल जगा जातीं हैं
हम वो सवाल भी
क्यों हैं पूछते ,
जिनके जवाब
हम देना नहीं चाहते
शायद सवाल तभी
जाग पातें हैं
जब जवाब देने का
ज्ञान कहीं सो जाता है
अनजानी-अनसुलझी
वादी में मन बावरा
भटक जाता है ....
                    -निवेदिता 

17 टिप्‍पणियां:

  1. हम वो सवाल भी
    क्यों हैं पूछते ,
    जिनके जवाब
    हम देना नहीं चाहते
    शायद सवाल तभी
    जाग पातें हैं........bahut sahi sundar abhiwykti

    जवाब देंहटाएं
  2. ये सवाल भी जिंदगी के साथ ही खतम होते हैं..पर जबाब फिर भी नहीं मिलता.

    जवाब देंहटाएं
  3. हम वो सवाल भी
    क्यों हैं पूछते ,
    जिनके जवाब
    हम देना नहीं चाहते
    शायद सवाल तभी
    जाग पातें हैं,,,,,,,

    बहुत बेहतरीन अभिव्यक्ति,,,,,,,
    RECENT POST -मेरे सपनो का भारत

    जवाब देंहटाएं
  4. जिंदगी के अनगिनत सवालों का जवाब आसान नहीं होता .. उनका उत्तर ढूंढना भी जरूरी नहीं होता ...

    जवाब देंहटाएं
  5. इन्ही सवालों और जवाबों में जन्दगी उलझती चली जाती है.....सुन्दर पोस्ट।

    जवाब देंहटाएं
  6. जिनका जवाब हम देना नहीं चाहते वही सवाल सामने आ जाते हैं ... सुंदर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  7. Life is a bundle of questions & answers. Life is like that only. Nice post.
    http://madan-saxena.blogspot.in/
    http://mmsaxena.blogspot.in/
    http://madanmohansaxena.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  8. हमें लगता है कि उत्तर मिल गये, पर प्रश्न तो बस ठहरते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  9. सवालों में ही उत्तर ढूढ़ते रहते है . क्या पता जिंदगी का सवाल ही एकदिन जबाब बन जाये .

    जवाब देंहटाएं
  10. गहन भाव लिए बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  11. गहन भाव लिए सुन्दर प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  12. कुछ सवालों के जवाब शायद होते ही नहीं...गहन भावभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  13. एक सवाल मैं करूँ,एक सवाल तुम करो
    हर सवाल का सवाल ही जबाब हो....:-)

    जवाब देंहटाएं
  14. सवालों की उलझनें कभी पीछा नहीं छोडतीं।

    सादर

    जवाब देंहटाएं