रविवार, 28 अगस्त 2011

आज मेरे ब्लॉग "झरोखा" की पहली वर्षगांठ है :)



आज की ही तारीख "२८ अगस्त "को पिछले वर्ष ,बहुत सारी झिझक भरी हिचकिचाहट के साथ ,विद्यार्थी जीवन की डायरी से शुरू हुआ सफर जो नितांत व्यक्तिगत था ," झरोखा " के साथ ब्लाग जगत में आने का साहस किया | इस दुनिया में आने के लिए बड़े भाई सदृश "श्री अनूप शुक्ल जी " ने  प्रेरित किया और इसमें पूरा साथ और समर्थन मेरे better half "अमित "ने दिया | झरोखा की पहली पोस्ट में सिर्फ चंद शब्द ही थे | इस एक वर्ष में गद्य और पद्य दोनों में ही प्रयास किया ......... इस प्रयास में आप मित्रों ने भी पढ़ कर और टिप्पणी दे कर मनोबल बढाया | शुरू की पोस्ट में जब कोई  टिप्पणी नहीं मिली ,तब अक्सर ख्याल आता था कि सम्भवत:मेरे लेखन में इतनी परिपक्वता अभी नहीं है इसीलिये कोई पढ़ता नहीं है | सबसे पहली टिप्पणी जाकिर अली जी की आयी ....... फिर धीरे-धीरे मित्र समर्थन देते गए और पहली वर्षगाँठ भी आज आ गयी | 
अपने ब्लॉग की विधा के बारे में सिर्फ इतना ही कहूँगी कि ये उस पल में आये हुए मेरे मनोभाव हैं .............. धन्यवाद !!!

37 टिप्‍पणियां:

  1. इस दुनिया में आने के लिए बड़े भाई सदृश "श्री अनूप शुक्ल जी " ने प्रेरित किया और इसमें पूरा साथ और समर्थन मेरे βεττερ haalf "अमित जी "ने दिया |

    ब्लोग्गिंग में एक वर्ष पूर्ण करने के लिए आपको,श्री अनूप शुक्ल जी व
    आपके βεττερ haalf "अमित जी को बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  2. निवेदिता जी ब्लोगजगत मे एक वर्ष पूरा करने के लिये हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  3. निवेदिता जी ब्लोगजगत मे एक वर्ष पूरा करने के लिये हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपका यह सफर यूं ही चलता रहे।
    ब्लॉग का एक वर्ष पूरा होने पर बहुत बहुत बधाई!

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. बधाई और शुभकामनायें ...यूँ ही निरंतर यह सफर जारी रहे

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बहुत बधाई,टिकाऊँ ब्लागिंग के लिए शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  7. भगवान से प्रार्थना करता हूँ की आपका लेखन जारी रहे और आपको ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़े ......
    ब्लॉग का एक वर्ष पूरा होने पर बहुत बहुत बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत बहुत बधाई आपको एक वर्ष पूर्ण होने की।

    जवाब देंहटाएं
  9. ब्लॉग पर एक वर्ष पूरा होने और इस एक वर्ष में पाठकों को ढेर सारी सुन्दर रचनाएँ देने के लिए बहुत बहुत बधाई निवेदिता जी.

    जवाब देंहटाएं
  10. ब्लॉग का एक वर्ष पूरा होने पर बहुत बधाई.
    विश्वास है कि आपकी रचनात्मक क्षमता, अभिव्यक्ति की मुखरता और सार्थक सृजन से सम्पूर्ण ब्लॉग जगत लाभान्वित होगा. यही शुभकामना है कि दो वर्ष पूरा होने पर बधाई की 100 टिप्पणिया मिले.

    जवाब देंहटाएं
  11. शुभकामनाएं।
    बधाई।
    ब्लॉगजगत को इसी तरह से सार्थक योगदान देते रहें, यही कामना है।

    जवाब देंहटाएं
  12. विद्वान पति पत्नी का यह प्यारा सफ़र जारी रहे !
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ !

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत-बहुत बधाई के साथ शुभकामनाएं .. ।

    जवाब देंहटाएं
  14. हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत-बहुत बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  16. congrats on completion of maiden year of fruitful blogging. show must go on .

    जवाब देंहटाएं
  17. आपके आने का और शुभकामनाओं का ,शुक्रिया दोस्तों ......जर्रे को तिमटिमाता सा सितारा बनाने का अवसर देने के लिये भी :)

    जवाब देंहटाएं
  18. निवेदिता जी ब्लोगजगत मे एक वर्ष पूरा करने के लिये ...बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  19. मेरी तरफ से भी शुभकामनाए। खुदा करे कि आपकी लेखनी हमेशा इसी तरह चलती रहे। सादर।

    जवाब देंहटाएं
  20. निवेदिता एक वर्ष पूरा कर दूसरे वर्ष की यात्रा आरंभ करने पर बधाई .
    भगवान से प्रार्थना है खूब लिखो हमसफर बढ़ते जाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  21. एक वर्ष पूरा होने पे बधाई ... बहुत बहुत शुभकामनाएं ...

    जवाब देंहटाएं
  22. देर आए दुरुस्त आए हमारे लिए ही कहा गया है :) ... ब्लॉग़ की पहली वर्षगाँठ पर बहुत बहुत बधाई....

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत बहुत् हार्दिक बधाई प्रिय निवेदिता । आगे भी तुम्हारा सफ़र निरन्तर जारी रहे । अनेक शुभाशीष

    जवाब देंहटाएं