लघुकथा : लक्ष्मण रेखा
"क्या होता जा रहा है तुमको ! कुछ बताओ तो ... हम सब परेशान हैं तुम्हारे लिये । कुछ समझ में आ ही नहीं रहा कि तुमको दिक्कत क्या है या तुम चाहती क्या हो ... अरे कुछ बता भी दो । डॉक्टर भी कहते हैं कि बीमारी तन की नहीं मन की है । अब हमारे पास वो सब कुछ है जिसके लिये अच्छे अच्छे लोग तरसते हैं । अपने अपने जीवन मे सुव्यवस्थित प्यार बरसानेवाले बच्चे ,हमारा मान करनेवाली बहुएं ,घर , सम्पत्ति सब तो है हमारे पास । मन का रोग तो कुछ कमी महसूस करने पर होता है न , पर जब कुछ कमी है ही नहीं तो ये कैसी लक्ष्मण रेखा खींच कर उसके अंदर घुस गई हो । " हताश सा अनिकेत झुंझला रहा था ।
कुछ पलों तक उसको देखते देखते , हठात ही अन्विता हँस पड़ी ," नहीं मुझे कोई दिक्कत नहीं है । मैंने अपनी सब जिम्मेदारियों को पूरा कर दिया है । बच्चे और तुम सब अपने क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हो । बहुएं भी इस घर को अपना चुकी हैं । अब किसी बात की अनदेखी के लिये मुझे गलत नहीं ठहरा सकते हो । बस अब मैं अपने लिये जी रही हूँ जो तुम सबको असामान्य लग रहा है ।"
एक सुकून भरी साँस ली उसने ,"जानते हो अब मैं लक्ष्मण रेखा के अंदर नहीं रहती , बस उन सबके लिये जरूर ये रेखा खींच दी है जिनकी आदत मुझको अस्वीकार करने और मुझमे कमी निकालने की पड़ गयी है ।"
... निवेदिता
"क्या होता जा रहा है तुमको ! कुछ बताओ तो ... हम सब परेशान हैं तुम्हारे लिये । कुछ समझ में आ ही नहीं रहा कि तुमको दिक्कत क्या है या तुम चाहती क्या हो ... अरे कुछ बता भी दो । डॉक्टर भी कहते हैं कि बीमारी तन की नहीं मन की है । अब हमारे पास वो सब कुछ है जिसके लिये अच्छे अच्छे लोग तरसते हैं । अपने अपने जीवन मे सुव्यवस्थित प्यार बरसानेवाले बच्चे ,हमारा मान करनेवाली बहुएं ,घर , सम्पत्ति सब तो है हमारे पास । मन का रोग तो कुछ कमी महसूस करने पर होता है न , पर जब कुछ कमी है ही नहीं तो ये कैसी लक्ष्मण रेखा खींच कर उसके अंदर घुस गई हो । " हताश सा अनिकेत झुंझला रहा था ।
कुछ पलों तक उसको देखते देखते , हठात ही अन्विता हँस पड़ी ," नहीं मुझे कोई दिक्कत नहीं है । मैंने अपनी सब जिम्मेदारियों को पूरा कर दिया है । बच्चे और तुम सब अपने क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हो । बहुएं भी इस घर को अपना चुकी हैं । अब किसी बात की अनदेखी के लिये मुझे गलत नहीं ठहरा सकते हो । बस अब मैं अपने लिये जी रही हूँ जो तुम सबको असामान्य लग रहा है ।"
एक सुकून भरी साँस ली उसने ,"जानते हो अब मैं लक्ष्मण रेखा के अंदर नहीं रहती , बस उन सबके लिये जरूर ये रेखा खींच दी है जिनकी आदत मुझको अस्वीकार करने और मुझमे कमी निकालने की पड़ गयी है ।"
... निवेदिता
बढिया लघुकथा.
जवाब देंहटाएंहर नारी के मन के भावों को लिख दिया
जवाब देंहटाएंप्रभावशाली लघुकथा
जवाब देंहटाएंअति सुंदर लेख
जवाब देंहटाएं