गुरुवार, 26 दिसंबर 2013

मैंने कहा न बस यूँ ही ....


धुंध 
आजकल कुछ ज्यादा ही ,
राह रोक रही है निगाहों की 

अकसर 
बहुत सी चीजें होती हैं पर 
अनजानी अनदेखी ही रह जाती हैं 

मैं हूँ वहीं 
पर तुम देख नहीं पा रहे हो 
शायद चाहत ही नहीं देख पाने की 

धूप
जब प्रखर होती कसूरवार बन जाती 
आँखे पलको की अंकवार से बाहर आती नहीं 

न रहूँगी मैं 
तुम्हारी आँखों की चमक बढ़ जायेगी 
अँधेरे की रौशनी कुछ अधिक ही तीखी होती है ....... निवेदिता 

15 टिप्‍पणियां:

  1. "जब प्रखर होती कसूरवार बन जाती "........ वाह क्या उपमान है
    बहुत सुंदर निवेदिता

    जवाब देंहटाएं
  2. धूप
    जब प्रखर होती कसूरवार बन जाती
    आँखे पलको की अंकवार से बाहर आती नहीं
    बहुत सुन्दर!!
    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी इस ब्लॉग-प्रस्तुति को हिंदी ब्लॉगजगत की सर्वश्रेष्ठ कड़ियाँ (26 दिसंबर, 2013) में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,,सादर …. आभार।।

    कृपया "ब्लॉग - चिठ्ठा" के फेसबुक पेज को भी लाइक करें :- ब्लॉग - चिठ्ठा

    जवाब देंहटाएं
  4. जब प्रखर होती कसूरवार बन जाती
    आँखे पलको की अंकवार से बाहर आती नहीं
    बहुत सुन्दर!!

    जवाब देंहटाएं
  5. धुंध
    आजकल कुछ ज्यादा ही ,
    राह रोक रही है निगाहों की
    ***
    सच है...!

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही ख़ूबसूरत बिम्ब और उतनी ही ख़ूबसूरत पेण्टिंग.. मेरा मतलब शब्दचित्र भावनाओं का!!

    जवाब देंहटाएं
  7. धुंध और धूप के बिम्ब से सजे दो आयाम ...
    अपनी बात सहज ही रखते हुए ... नव वर्ष की मंगल कामनाएं ...

    जवाब देंहटाएं
  8. अनुपम भाव संयोजन से सजी बहुत ही बढ़िया भावपूर्ण अभिव्यक्ति ...:-) नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें दी ...:-)

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बढ़िया और भावपूर्ण...आप को मेरी ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...

    नयी पोस्ट@एक प्यार भरा नग़मा:-तुमसे कोई गिला नहीं है

    जवाब देंहटाएं