आज
बहुत सोचा
और
निर्णय लिया
तुम मुझको
भूल गये
चलो मैं भी
भूल जाती हूँ
तुमको .....
तभी कहीं
इक जुगनू सा
चमक गया ....
गर हम
एक - दूसरे को
यूँ ही
भूलते रहे
क्या कभी
कुछ भी
मिलेगा
कभी कहीं
याद भी करने को
या कहूँ
क्यों भूलूँ
क्योंकि .......
अरे ! तुम
हाँ , तुम
तुम ही तो हो
मेरे जीवन की
अनबोली
सी वजह ........... निवेदिता
सही निर्णय , भूलने की जरुरत ही क्या है , अनकहे अनबोले भावनाओ से बनी कड़ियाँ भी आंतरिक सम्बल बन जाती है
जवाब देंहटाएंजीने की वज़ह को क्या ख़ूबसूरती से डिफाईन किया है!! बहुत प्यारे एहसास!!
जवाब देंहटाएंतात्कालिक प्राथमिकतायें तनिक भटक सकती हैं पर प्रेम दृढ़ होता है, धूल हटने पर पुनः चमकने लगता है।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना ...
जवाब देंहटाएं:-)
waah
जवाब देंहटाएंबेकार का कोशिश - "भूलने की"....? बल्कि अपने-आप को इतना "व्यस्त" रखने का प्रयास - ही बेहतर इलाज
जवाब देंहटाएंKisi ki sundr smritiya jeene ki khubsurat wajah hoti hai....nice bhulne se bhula bhi nhi jata...kuch ahsas dil m is kadar ghar bana lete hai.....nice1
जवाब देंहटाएंयूँ भी भूलना कहाँ होता है !
जवाब देंहटाएंभूलना आसां भी नहीं तो हां ... और फिर भूलो भी क्यों ...
जवाब देंहटाएंपड़ी रहती है एक कोने में ये याद ...
अरे दी ...भूलना संभव ही नहीं है कभी कुछ नहीं भूलते हम, तभी तो यादें बनी रहती है। जो भूल पाते कुछ तो ज़िंदगी में यादें ही न होती। नहीं ?
जवाब देंहटाएं