शनिवार, 7 जनवरी 2012

"टोल-टैक्स"


 सडक धुंध का नकाब ओढ़े हुए ,
जैसे ज़िन्दगी ने चलते-चलते
सबकी निगाहों से खुद को छुपा
आते-जाते खुद  को ही काटती
दोराहों और चौराहों में बांटती
गति-अवरोधकों की ठोकरों में
लम्हों के खोये जवाब तलाशती ,
कभी दिखाई देते थे जो फुटपाथ
अब वो भी बिचारे यूं ही बन गये
शिकार अपनों के अतिक्रमण का ..
कभी अचानक मन्दिर उग आया
कहीं नागफनी ने भी जड़ें जमा ली
जीवन के आते-जाते दायित्व
अक्सर याद दिला जातें हैं
"टोल-टैक्स"की  !!!!!!!!!!!!
                        -निवेदिता

28 टिप्‍पणियां:

  1. एक सम्पूर्ण पोस्ट और रचना!
    यही विशे्षता तो आपकी अलग से पहचान बनाती है!

    जवाब देंहटाएं
  2. जीवन के आते-जाते दायित्व
    अक्सर याद दिला जातें हैं
    "टोल-टैक्स"की !!!!!!!!!!!!
    कमाल की बात कही है

    जवाब देंहटाएं
  3. नूतन अंदाज़ कमाल की ..अच्छी लगी

    जवाब देंहटाएं
  4. बढ़िया प्रस्तुति...
    आपके इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा कल दिनांक 09-01-2012 को सोमवारीय चर्चामंच पर भी होगी। सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  5. हर घटना अपना टैक्स माँगती है, जीवन ऐसी ही बढ़ती है।

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह ...बहुत खूब कहा है आपने ।

    जवाब देंहटाएं
  7. कुछ अलग सा........सुन्दर पोस्ट|

    जवाब देंहटाएं
  8. खूबसूरत ख्यलाभिवयक्ति...!
    जिंदगी जाने अनजाने में इम्तिहान लेती है मगर बेहिसाब सवाल नहीं करती...!

    जवाब देंहटाएं
  9. निवेदिता जी,..सुंदर अभिव्यक्ति बढ़िया रचना,....बेहतरीन,...
    welcom to--"काव्यान्जलि"--

    जवाब देंहटाएं
  10. मै फालोवर बन रहा हूँ आप भी बने तो मुझे हार्दिक खुशी होगी,...

    जवाब देंहटाएं
  11. बड़ी गहरी बात है इस कविता में तो।

    जवाब देंहटाएं