गुरुवार, 1 मई 2014

तुम .... तुम .... बस तुम .....


यादें तुम्हारी सावन सी 
कितना भी हटाओ 
जातीं ही नहीं !

बातें तुम्हारी मिश्री सी 
जब भी सुनूँ 
रसभरी लगे !

अनबन तुमसे माखन सी 
यादों की धड़कन में 
अटक नहीं पाती !

साथ तुम्हारा शमी (वृक्ष) सा 
ज़िंदगी की धूप 
इन्द्रधनुषी लगे !

तुम थे तुम ही हो 
यादें बस इसी की 
सलोनी लगे !

लम्हे साथ जो बिताये 
हर रंग की रंगत संजोये 
श्वेतमना सजे ! 
           निवेदिता …… 

20 टिप्‍पणियां:

  1. साथ तुम्हारा शमी (वृक्ष) सा
    ज़िंदगी की धूप
    इन्द्रधनुषी लगे !

    प्यारी सी पंक्ति , कुछ अपनी सी .......... बेहतरीन तो लिखते ही हो :)

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद बेहतरीन रचना ..वाह कितनी बारिक नजर और अहसास को आपने शब्दों का जामा पहनाया है... उम्दा

    जवाब देंहटाएं
  3. कोमल भावो की अभिवयक्ति......

    जवाब देंहटाएं
  4. मधुर-मधुर रस बरस रहा है :)

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज शुक्रवार (02-05-2014) को "क्यों गाती हो कोयल" (चर्चा मंच-1600) में अद्यतन लिंक पर भी है!
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  6. बातें तुम्हारी मिश्री सी
    जब भी सुनूँ
    रसभरी लगे !

    So beautiful !!! ye aappar bhi laagu hota hai bhabhi !!!

    जवाब देंहटाएं
  7. यादें तुम्हारी सावन सी
    कितना भी हटाओ
    जातीं ही नहीं .....बहुत खूब !!

    जवाब देंहटाएं
  8. भावमय करते शब्‍दों का संगम ........

    जवाब देंहटाएं
  9. कल 04/05/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  10. स्मृतियाँ हृदय को पोषित करती रहें।

    जवाब देंहटाएं
  11. भुत खूब ... मन में बंधी रहती हैं बीती बातें खुशबू की तरह ...

    जवाब देंहटाएं
  12. तुम थे तुम ही हो
    यादें बस इसी की
    सलोनी लगे
    सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  13. यह छाया यह खुशबू, यह माखन यह मिस्री, सदा आपके जीवन में यूं ही प्रेम रंग बरसाती रहे। :) शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं