बच्चों के जन्मदिन पर मैं हमेशा ही यादों की मनमोहक वीथियों में भटक जाती हूँ ,और पता नहीं कितनी बातें - यादें तरोताज़ा हो जाती हैं । आज भी तस्वीरों की तलाश में ये तस्वीर मिल गयी और इससे जुड़ी हुई उनकी शरारत भी दुलरा गयी। उपहार अकसर गिफ्ट - बॉक्स में ही दिया जाता है ,अपने दोनों बच्चों की ये तस्वीर मुझे यही याद दिलाती है और साथ ही ये याद आता है कि कैसे इन दोनों ने सामान आते ही फटाफट सब निकाल के इधर उधर फेंक दिया था और उस डिब्बे में दोनों घुस के बैठ गये थे और पावडर के नये डिब्बे से पावडर की बरसात भी की थी :)
आज हमारे बड़े बेटे "अनिमेष "का जन्मदिवस है :)
ईश्वर के वरदान की तरह ही मिला है अनिमेष हमें । एकदम मस्तराम - मनमौजी , अपनी ही धुन में मग्न , पर संवेदनशील भी बहुत ही ज्यादा है । सबकी मदद के लिए भी हमेशा तैयार । मुझसे तो वैसे भी इन दोनों की टेलीपैथी बहुत जबरदस्त है । जब भी कभी मैं थोड़ा सा भी विचलित होती हूँ या पीड़ा में होती हूँ उसी पल इन में से किसी का फोन आ जाता है और मैं जैसे एनर्जी ड्रिंक लेकर फिर से तरोताजा हो जाती हूँ । आज ही जब मुझे M.R.I. के लिए जाना था ,तो एक अजीब सी उलझन थी …….… मन कर रहा था कि वहां से भाग आऊँ पर अचानक ही दोनों बच्चों के चेहरे नजरों के सामने तैर गये और शक्लें आँखों में बसाए पूरी प्रक्रिया से कब गुजर गयी पता ही नहीं चला और जैसे ही बाहर आयी अनिमेष की फोन कॉल भी अचानक ही आ गयी ………
अनिमेष की मासूम सी शरारतों की वजह से ही उसका नम्बर मेरे फोन में " नॉटी " के नाम से सुरक्षित है , कब वो दुलार में "नाटू " से होते हुए "नट्टू " तक पहुँचेगा ,ये तो उसकी उस समय की उसकी कान्हा - लीला पर निर्भर करता है :)
पहले घर ,फिर I.I.T. कानपुर और अब X.L.R.I. जमशेदपुर में अनिमेष को देखती हूँ तो बस एक गीत याद आता है ……
इस कान्हा से कम नटखट नहीं है मेरा कान्हा :) जितनी भी दुआएँ हो सकती हैं आज के दिन ही क्यों अपनी हर श्वांस में मेरे "नट्टू" को ……
-निवेदिता
स्वीट!! :)
जवाब देंहटाएंमेरी माँ को भी मेरे जन्मदिन पर पुराने किस्से याद आते हैं!!वो बताने लगती है मुझे मेरे बचपन के किस्से...:)
अनिमेष को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं!!
<3 ढेर सा प्यार और आशीर्वाद बेटे को....
जवाब देंहटाएंमाँ को भी स्नेह !!!
अनु
अनिमेष को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंHappy Birthday to him!
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की बहुत बहुत बधाई ।।।
जवाब देंहटाएंबधाइयां...
जवाब देंहटाएंहर खुशी हो वहाँ तू जहा भी रहे ... शुभाशीष
जवाब देंहटाएंअनिमेष को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंअनिमेष के जन्मदिन पर आप सब को हार्दिक मंगल्कांनाए।
जवाब देंहटाएंहम अनिमेष के सुखद,समृद्ध,स्वस्थ,दीर्घायुष्य की शुभेच्छा करते हैं।
बहुत बहुत बधाई अनिमेष भाई को।
जवाब देंहटाएंजीवन में अनेकों सफलताओं के साथ वह हमेशा खुश और मुसकुराते रहें।
सादर
चंद पोस्टों तक जाती एक गली , जिसमें हमने आपका एक ठिकाना भी सहेज़ लिया है , और उसके साथ एक मुस्कुराहट के लिए चंद शब्द जोड दिए हैं , आइए मिलिए उनसे और दोस्तों के अन्य पोस्टों से , आज की ब्लॉग बुलेटिन पर
जवाब देंहटाएं☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆
¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**
~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
~*~अनिमेष का जन्मदिन~*~
आशीषें शुभकामनाएं अनिमेष को !
परिवार को बधाइयां !
~*~ ~*~मेरी ओर से~*~ ~*~
बढ़े प्रतिष्ठा मान धन , वैभव यश सम्मान !
जन्मदिवस शुभकामना ! खिली रहे मुस्कान !!
-राजेन्द्र स्वर्णकार
~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**
¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆
अनेकानेक शुभ कामनाएँ !
जवाब देंहटाएंअनिमेष को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें
जवाब देंहटाएं:-)
बच्चे माँ की जान होते हैं . कितने भी बड़े हो जाएँ. मेरा बेटा रात में कितने बजे भी आफिस से आये , माँ को फ़ोन करना नहीं भूलता .. अनिमेष को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाये यूं ही प्रगतिपथ पर अग्रसर रहे ....
जवाब देंहटाएंदोस्तों आप सब ने अनिमेष को इतना स्नेह दिया , आभारी हूँ आप सबकी शुभेच्छाओं की :)
जवाब देंहटाएंप्यारी सी ... स्नेह भरी पाती ...
जवाब देंहटाएंअनिमेष को जनम दिन की बधाई ...