गुरुवार, 1 मार्च 2012

श्वांसों का एहसास


इस सपनीले से
मौसम की
चहकती हवाएं
मिट्टी से नमी
चुराती ,कहीं
पत्तों को एक नया
आशियाना बसाने का
झूठा दिलासा देती
फागुनी रंगों की
चांदनी बरसाते
जज़्बातों को उलझा
नित नवल
सवालों की
पिचकारी सजाती हैं
कभी ज़िन्दगी की
थकान का इज़हार
और कभी उससे ही
चाहती जवाब हैं
ज़िन्दगी की थकान
अक्सर मन से
क़दमों पर उतर जाती है
तभी अचानक ही
जैसे कोई
अवचेतन को चेतन कर
सहला जाता है
ज़िन्दगी कभी भी
कुछ भी न चाहती है
न ही मांगती है
ये तो बस कुछ
श्वांसों का एहसास मांगती है ......
                              -निवेदिता 

26 टिप्‍पणियां:

  1. ये तो बस कुछ
    श्वांसों का एहसास मांगती है ......वाह क्या बात कही है…………बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  2. ज़िन्दगी कभी भी
    कुछ भी न चाहती है
    न ही मांगती है
    ये तो बस कुछ
    श्वांसों का एहसास मांगती है ......

    आखिर में एक अच्छी कविता बन ही गयी दोस्त.

    जवाब देंहटाएं
  3. भाव बोध को सहलाती बेहतरीन रचना .

    जवाब देंहटाएं
  4. आती जाती सांसें ही तो जीवन है !

    जवाब देंहटाएं
  5. एहसासों की कहानी की बहुत ही खुबसूरत अभिवयक्ति..... हर पंक्ति खुद में अर्थ समेटे है......

    जवाब देंहटाएं
  6. बहूत हि सुंदर रचना है..
    सुंदर भाव अभिव्यक्ती

    जवाब देंहटाएं
  7. ज़िन्दगी की थकान
    अक्सर मन से
    क़दमों पर उतर जाती है बहुत ही भावपूर्ण.....

    जवाब देंहटाएं
  8. सुन्दर..पोस्ट . होली की शुभ कामनाएं /
    मेरे भी ब्लॉग पर आये

    जवाब देंहटाएं
  9. इन्हीं अहसासों के बल पर ज़िन्दगी चलती रहती है।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर भाव और बहुत ही अच्छी अभिव्यक्ति .
    "AAJ KA AGRA BLOG"

    जवाब देंहटाएं
  11. ये तो बस कुछ
    श्वांसों का एहसास मांगती है ....
    bahut khoob

    जवाब देंहटाएं
  12. कोमल एहसास ...!
    सुन्दर प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सुन्दर कविता. अन्तिम पंक्तियाँ मन को कहीं गहरे तक छू जाती है...... आभार!

    जवाब देंहटाएं
  14. सुँदर अहसास कोमल शब्दों में लिपटे हुए . आभार

    जवाब देंहटाएं
  15. सच है जिंदगी तो बस जीना चाहती है .. स्वांसों पे टिकना चाहती है ...

    जवाब देंहटाएं
  16. ये तो बस कुछ
    श्वांसों का एहसास मांगती है ......bahut hi badhiya

    जवाब देंहटाएं
  17. वाह क्या बात है !!! अंतिम पंक्तियों ने जादूकर दिया... :)

    जवाब देंहटाएं
  18. श्वांसो का एहसास! क्या बात है। :)

    जवाब देंहटाएं