मेरे कदमों की
अबोली सी धड़कन
साँस - साँस
अटक जाती हैं
सामने दिखती मंज़िल
कदमों को
निहारती पुकारती हैं
पर …
अगर
ये एक साँस भर भी
मंज़िल की तरफ
बहक कर लुब्ध हो जाएंगे
साथ चलते
हमक़दम के लडख़ड़ाते कदम
कहीं अटक कर
भटक न जाएँ
चलो …
मंज़िल मिले न मिले
चार कदमों का
इस सफर में
दो कदम बन साथ चलना
मुबारक हो हमकदम के
अटकते कदमों का साथ … निवेदिता
अबोली सी धड़कन
साँस - साँस
अटक जाती हैं
सामने दिखती मंज़िल
कदमों को
निहारती पुकारती हैं
पर …
अगर
ये एक साँस भर भी
मंज़िल की तरफ
बहक कर लुब्ध हो जाएंगे
साथ चलते
हमक़दम के लडख़ड़ाते कदम
कहीं अटक कर
भटक न जाएँ
चलो …
मंज़िल मिले न मिले
चार कदमों का
इस सफर में
दो कदम बन साथ चलना
मुबारक हो हमकदम के
अटकते कदमों का साथ … निवेदिता
Bahut Sunder
जवाब देंहटाएंदो कदम तुम चलो, दो कदम हम..
जवाब देंहटाएंमंजिल फिर एक दूसरे के बनेंगे तुम और हम :)
इस बार आपसे सुन कर रहेंगे कविता कोई! इतनी सुन्दर कवितायें लिखती हैं आप !
जवाब देंहटाएं