गुरुवार, 24 अप्रैल 2014

पूजा के कलश में प्रयुक्त वस्तुओं का महत्व


कलश :
कलश के विशिष्ट आकार के कारण उसके अंदर रिक्त स्थान में एक विशिष्ट सूक्ष्म नाद होता  है । इस सूक्ष्म नाद के कम्पन से ब्रम्हांड का शिव तत्व कलश की तरफ आकृष्ट होता है । 
समुद्र मंथन के  समय विष्णु भगवान ने अमृत कलश धारण किया था । इसलिए एक मान्यता ये भी है कि कलश में सभी देवताओं का वास होता है । अत: पूजा में सबसे पहले कलश की स्थापना कर के देवताओं का आवाहन किया जाता है 

पानी 
कलश में पानी भर कर रखा जाता है । पानी को सर्वाधिक शुद्ध तत्व माना जाता है । संभवत: इसीलिये ये मान्यता भी है कि उसमें ईश्वरीय तत्व को आकृष्ट करने की क्षमता सर्वाधिक होती है । 

नारियल 
कलश पर नारियल रखने से उसकी शिखा में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है ,जो कलश के जल में प्रवाहित होती है । इस प्रक्रिया में कलश में  जल में तरंगे एक नियमित लय में उठती हैं । 

पंचरत्न :
पंचरत्नों में देवताओं के सगुण तत्व ग्रहण करने की क्षमता होती है । कलश के जल में पंचरत्न रखना त्याग का भी प्रतीक माना जाता है । 

सप्तनदियों का जल : 
गंगा ,गोदावरी ,यमुना ,सिंधु ,सरस्वती ,कावेरी और नर्मदा - अधिकांश ऋषियों ने इन नदियों के तट पर ही देवताओं के तत्वों को प्राप्त करने के लिए तपस्या की थी । सांकेतिक रूप में उनके तप के प्रभाव से शुद्ध हुयी नदियों के जल को हम देवताओं के अभिषेक स्वरूप कलश में रखते हैं । सप्तनदियों का जल न मिलने पर गंगा जल रखा जाता है ।

सुपारी और पान :
पान की बेल ,जिसको नागबेल भी कहते हैं , को भूलोक और ब्रम्ह्लोक को जोड़ने वाली कड़ी माना जाता है । इस में अवस्थित सात्विकता के फलस्वरूप इसमें भूमि तरंगों और ब्रम्ह तरंगों को आकृष्ट करने की क्षमता होती है । कलश के जल में सुपारी डालने से उठने वाली तरंगे देवता के सगुण तत्व को ग्रहण करने की क्षमता बढ़ाती हैं ।

तुलसी - दल :
तुलसी में वातावरण को शुद्ध करने की क्षमता सर्वाधिक होती है । तुलसी अपनी सात्विकता से जल के साथ देवता के तत्व को भी वातावरण में प्रेषित करती है ।

हल्दी - कुमकुम :
हल्दी जमीन की नीचे उगती है इसलिए उसमें भूमि तरंगों का प्रभाव बहुत अधिक होता है । कुमकुम हल्दी से ही बनती है ।

आम के पत्ते :
कलश में सभी सामग्री रखने के बाद आम के पांच अथवा सात पत्तों से ढंका जाता है । ऐसी मान्यता है कि देवता के आवाहन से कलश में उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा आम की डंठल के द्वारा ग्रहण की जाती है ।               ....  निवेदिता

9 टिप्‍पणियां:

  1. हर वस्तु का अपना सार्थक स्थान है ....अच्छी पोस्ट

    जवाब देंहटाएं
  2. पूजा में हर वस्तु का वैज्ञानिक महत्व भी होता है...जानकारी भरी पोस्ट!!

    जवाब देंहटाएं
  3. इन तमाम चीज़ों को अपने आसपास होते तो देखते हैं पर इनकी उपयोगिता के विषय में नहीं पता था। जानकारी भरी प्रस्तुति।।।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही उपयोगी व नई जानकारी । वास्तव में बहुत से ऐसे क्रियाकलाप होते हैं जिन्हें हम अनजाने ही करते रहते हैं । स्तुति-स्तोत्र आदि के विषय में भी यही बात है । इस उपयोगी जानकारी के लिये आपका धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  5. उपयोगी और विस्तृत जानकारी ... अनजाने कि कितना कुछ करते अहिं पर उसका महत्त्व नहीं जानते ...

    जवाब देंहटाएं