अभी कुछ दिनों पहले हमारे घर में सफाई का काम करने वाली ,बड़े ही उदास मन से काम कर रही थी,कारण पूछने पर उस की व्यथा पीड़ित कर गयी … उसकी पांच साल की अबोध बच्ची अपने ही चाचा के वहशीपन का शिकार होते - होते बची ,जब उसने अपने पति से ये बात कही तो उसने इसको अपने परिवार की बदनामी होने का डर बता अनदेखा करने को कहा ,पर वो बच्ची हर पल अभी भी उसी डर और दहशत के माहौल में घुट रही है .....
एक मन है मेरे पास भी
जो संवेदनशील है
इसीलिये वेदना भी
अनुभव होती है
तुम्हारा देखना देता है
एक एहसास सुरक्षा का
और जैसे ही बदलती हैं
तुम्हारे निगाहें ,चुभ जाती है
अस्थिर कर जाती हैं
तन ही नहीं मन को भी
जो धागे बांधे थे मैंने तुम्हारी कलाई पर
एक आस थी एक विश्वास था
और थी दुआ तुम्हारी सुख - समृद्धि की
कैसे कहूँ ,उन धागों से ही तो बुनी थी
अपने माथे को ढँकने को सतरंगी चूनर
तुम्हारे ही हाथ कैसे बढ़ आये खींचने को
वो मासूम से नाज़ुक से रेशे
जो धड़कते थे और सींचते थे
हमारे नेह के फ़ाख़ताई बंधन को
ये कौन सा पल आता है जब
आशीष देते हाथों की नरमाई बदल
पैमाइश करने लगती है बदन के ताने - बाने की
हे प्रभु ! अगर तू सच में कहीं है
बस एक ही काम कर
या तो मुझसे ये संवेदना की वेदना ले ले
या फिर उन हाथों की हर पल बदलती मनोवृत्ति को थाम ले
मैं भी विश्वास कर सकूँ और जी सकूँ …....... निवेदिता
एक मन है मेरे पास भी
जो संवेदनशील है
इसीलिये वेदना भी
अनुभव होती है
तुम्हारा देखना देता है
एक एहसास सुरक्षा का
और जैसे ही बदलती हैं
तुम्हारे निगाहें ,चुभ जाती है
अस्थिर कर जाती हैं
तन ही नहीं मन को भी
जो धागे बांधे थे मैंने तुम्हारी कलाई पर
एक आस थी एक विश्वास था
और थी दुआ तुम्हारी सुख - समृद्धि की
कैसे कहूँ ,उन धागों से ही तो बुनी थी
अपने माथे को ढँकने को सतरंगी चूनर
तुम्हारे ही हाथ कैसे बढ़ आये खींचने को
वो मासूम से नाज़ुक से रेशे
जो धड़कते थे और सींचते थे
हमारे नेह के फ़ाख़ताई बंधन को
ये कौन सा पल आता है जब
आशीष देते हाथों की नरमाई बदल
पैमाइश करने लगती है बदन के ताने - बाने की
हे प्रभु ! अगर तू सच में कहीं है
बस एक ही काम कर
या तो मुझसे ये संवेदना की वेदना ले ले
या फिर उन हाथों की हर पल बदलती मनोवृत्ति को थाम ले
मैं भी विश्वास कर सकूँ और जी सकूँ …....... निवेदिता
मर्म को छूते भाव ...संवेदनशील अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंदुखद परिस्थितियाँ, कैसे सम्हलेंगे तब जीवन के तार।
जवाब देंहटाएंबहुत गहरी और भावनात्मक अभिव्यक्ति। बहुत सुंदर शब्दों का प्रवाह।
जवाब देंहटाएं..सुंदर शब्दों से सजी बेहतरीन प्रस्तुति..होली की शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंमर्म को छूते अहिं भाव .. ऐसा कोयन होता है ...
जवाब देंहटाएंहे प्रभु ! अगर तू सच में कहीं है
जवाब देंहटाएंबस एक ही काम कर
या तो मुझसे ये संवेदना की वेदना ले ले
या फिर उन हाथों की हर पल बदलती मनोवृत्ति को थाम ले
मैं भी विश्वास कर सकूँ और जी सकूँ ...मन को छु गया
latest post कि आज होली है !
हे प्रभु ! अगर तू सच में कहीं है
जवाब देंहटाएंबस एक काम कर -
- नारी का देह-तंत्र ऐसा कर दे ,कि नर की मनमानी न चल सके !
संवेदनशील अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंभावनात्मक अभिव्यक्ति बहुत सुंदर.......:)
जवाब देंहटाएंसबसे पहले तो देर से आने के लिए माफ़ी दी...:) अब रही रचना की बात! तो वाकई दिल छू गयी आपकी यह रचना प्रतिभा जी की बात से सहमत हूँ सच में काश प्रभु नारी का देह तंत्र ऐसा कर दे की नर की मनमानी न चल सके तब कुछ बात बने...
जवाब देंहटाएंओह्ह्ह्ह..........निवेदिता, सचमुच भरोसा टूटने का क्रम अब निरन्तर है....
जवाब देंहटाएंया तो मुझसे ये संवेदना की वेदना ले ले
या फिर उन हाथों की हर पल बदलती मनोवृत्ति को थाम ले
मैं भी विश्वास कर सकूँ और जी सकूँ
पीड़ा छलक रही तुम्हारी, जो हम सबकी भी है..
Aam Jantaa Itnee Jaldee Bhramit Kyon Ho Jaatee Hai....(Kaam-Vaasnaa)... Man Kee Utpatti Kahee Jaatee Rahee Hai... (Fir, Uprokt Naaree-Tan Ke Badlaab Kaa Prashn Saamne kyon Laayaa Jaa Rahaa Hai?)
जवाब देंहटाएं