मंगलवार, 17 जुलाई 2012

गलतियाँ नयी हों अथवा..........




जब से सुनना और सुने हुए को समझना आया , एक बात अक्सर सुनी कि " इंसान गलतियों का पुतला है " ...... अब तो सुनते-सुनते अभ्यासवश इस उक्ति को स्वीकार भी कर लिया है ! अब बस एक बहुत छोटी सी चाहत अक्सर सरकश होती है ...... जानते हैं वो क्या है ? बस सिर्फ इतनी सी चाहत है कि बेशक गलतियाँ करे इंसान पर एक काम अवश्य करे ...... या तो गलतियाँ नयी हों अथवा उनको मानने का तरीका ! अगर ऐसा हो तब गलतियों वाले लम्हे भी स्वीकार्य होंगे |

अब अगर इस्तेमाल के बाद तौलिया गीला ही गोल-मोल करके बिस्तर पर छोड़ना नित का नियम बन गया हो तो ,हर बार ये न कहें ," मैं भूल गया " ..... कभी कहें ," मैंने सोचा कि तौलिया फैलाने से सूखता नहीं बल्कि इसके रोयें कड़े हो जाते हैं " ......... या फिर ये भी कह सकतें हैं ,"मैं तो तौलिये को गोल-गोल कर के ऐसे ही छोड़ कर बताना चाहता हूँ कि दुनिया गोल है ".... या फिर कहें ," गीला तौलिया रिश्तों की नमी का एहसास दिलाता है "........ जब इतने से भी बात बनती न दिखे तो अतिआत्मविश्वास से कह दीजिये ," मैं ऐसा इसलिए करता हूँ कि मुझे पता है कि मेरी गल्तियों को समझने और समेटने वाला भी कोई है "..... 

इस्तेमाल करने के बाद अगर साबुन साफ़ कर के रखना आदत में नहीं है तब हरदिन ये न कहें , "मैं भूल गया " ....... कभी कह दें ,"मैंने तो साफ़ किया था ,पर दूसरी तरफ साफ़ कर के रखने के चक्कर में इस तरफ झाग लग गया "......... कभी ये भी कह सकतें हैं ,"इस साबुन की नीयत ही नहीं थी साफ़ रहने की "......... कभी साफ़-साफ़ मुकर जाइए ,"मैंने तो साबुन को हाथ ही नहीं लगाया ,आज तो सिर्फ शैम्पू से ही काम चलाया "........

अगर पत्नी की डायरी को बेकार समझ कर रद्दी में डाल दिया तब कह सकतें हैं ,"अरे वो तुम्हारी थी मैंने तो समझा कि वो मेरी थी "......पर हाँ भूले से भी ये न कहियेगा  ," मैंने तो समझा बेकार है भरी हुई थी "....... जो आपके लिए बेकार और भरी हुई थी वो आपकी पत्नी के कई बरसों की मेहनत थी !

इतनी बातों का  तात्पर्य  फ़कत  इतना  सा है कि या तो हर बार गलतियाँ नयी हों या फिर उन पुरानी गल्तियों का कारण हर बार नया हो | ऐसा करने से हम भी ऊब नहीं जायेंगे ,और हाँ ! आपकी सृजनात्मक शक्ति का भी आभास हो जाएगा ....

26 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सही ...सार्थक पोस्ट आभार...

    जवाब देंहटाएं
  2. हा हा हा .....बहुत निराला अंदाज़ है आपका ।

    जवाब देंहटाएं
  3. क्‍या बात है इन विचारों का स्‍वागत है ...

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब ... पुरानी गलतियां नए बहाने ... विविधता बनी रहेगी ... क्या खूब लिखा है ...

    जवाब देंहटाएं
  5. अरे यहाँ तो और भी यूनीक बहाने हैं....
    जैसे तौलिया गीला बिस्तर पर छोड़ा क्यूंकि -मेरा घर मेरी मर्ज़ी...जो करूँ..
    और साबुन साफ़ नहीं किया....कल फिर तो नहाना ही हैं न....
    और डायरी फेंकी...बकवास से भरी थी...यार कुछ काएदा का तो लिखो..
    :-)
    अब कहिये...
    हम तो कुछ कहते नहीं.
    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अनु जी ,हमारे घर में कभी भी ये नहीं कहते हैं ,जानती हैं क्यों ...... क्योंकि फिर जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं ....... करते तो अपने मन की ही हैं पर कहा यही जाता है -"जैसा कहती हो वही तो करता हूँ " ...... -:)

      हटाएं
    2. याने अमित जी हमारे पतिदेव से ज्यादा सयाने हैं :-)

      हटाएं
  6. बाप रे ...क्या क्या बहाने सोंचे जा सकते हैं ...बहुत बढिया

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर कटाक्ष पर कटाक्ष करता आलेख बहुत रोचक

    जवाब देंहटाएं
  8. गलतियां,उस पर नए नए बहाने,आइडिया बढ़िया लगा,,,,,
    रोचक आलेख,,,,,,

    RECENT POST ...: आई देश में आंधियाँ....

    जवाब देंहटाएं
  9. समझ नहीं पा रहे हैं कि हँसी बन्द कैसे की जाये...

    जवाब देंहटाएं
  10. happy happy happy birthday nivedita jee......
    may god bless u..
    have a great day...and superb life.
    :-)
    anu

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत बढ़िया रोचक प्रस्तुति!

    जवाब देंहटाएं
  12. या तो गलतियाँ नयी हों या बहाने नए हों .... :):)

    एक दिन देर से ही सही .... जन्मदिन की असीम शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  13. कल 22/07/2012 को आपकी यह बेहतरीन पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही प्‍यारी बात कही आपने। आभार।

    ............
    International Bloggers Conference!

    जवाब देंहटाएं