मंगलवार, 24 मार्च 2020

लघुकथा : हेल्प


लघुकथा : हेल्प

हाँ ! बताओ क्या करना है ।आज कोई मीटिंग नहीं ,ऑफिस भी नहीं ... क्या हेल्प करूँ ... चाय बनाऊँ इलायची डाल कर ... 🤔😀 ( बन्दा पूरे जोश ओ खरोश में )

हेल्प ... छोड़ो तुम रेस्ट करो ... चाय के साथ क्या लोगे ... ( घर मे दिख जाने का एहसान मानती बन्दी )

नहीं ... आज तुम रेस्ट करो ,मैं बनाता न ... ( बन्दा  एकदम टॉप ऑफ वर्ल्ड टाइप महसूस करते )

ऐसा क्या .... अच्छा ऐसा करो चाय के साथ पनीर के पकौड़े बना लेना और डिनर में एक ही सब्जी कोफ्ते बना लो साथ मे जीरा राइस ... और हाँ रोटी नहीं पूरियाँ बनाना ... डेज़र्ट चलो बाजार से रबड़ी ले आना और हाँ कॉर्नेटो भी लेते आना ... चलो तबतक मैं कुछ रिकॉर्ड कर लेती हूँ इधर बहुत दिनों से अपने चैनल पर कुछ शेयर नहीं किया !
                                       ... निवेदिता श्रीवास्तव 'निवी'

2 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा हा ,सर मुंडाते हो ओले पड़े | भाभी फिर क्या हुआ , चाय पकौड़े के साथ वीडियो बनाई या नहीं , बेचारे हमारे अमित भाई | बढ़िया है भाभी , इन दिनों यही किस्सा चल रहा है

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर।
    घर मे ही रहिए, स्वस्थ रहें।
    कोरोना से बचें।
    भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं