रविवार, 17 मार्च 2019

झण्डे को तो एक सा रहने दो .....

चुनाव का माहौल जब छाया
नेता जी पर देशभक्ति का जोश छाया
सोचा चलो हम भी कुछ नया करते हैं
दुकानदार से पूछा
भैया देश का झण्डा रखते हो
दुकानदार बोला ...
हाँ नेता जी
सिर्फ रखते ही नहीं बेचते भी हैं
बोलो क्या तुम खरीदोगे
नेता जी थोड़ा सकपकाए
थे तो नेता ही ,झट से मुस्काये
अरे तुम बेचोगे तो क्यों न खरीदेंगे
झण्डा बनाने वाले से लेकर
बेचनेवाले तक सबको
रोजगार मुहैय्या करवाएंगे
दिखाओ तो तुमने कैसा झण्डा है रखा
तिरंगा बोल कर पाँच रंगोंवाला झण्डा ही रखा
अरे जरा इसमें कुछ और रंग तो दिखाओ
दुकानदार जरा न सकुचाया
बोला ....
नेताजी बाकी रंग तो चुनाव में आप बदलोगे
झण्डे को तो एक सा रहने दो .... निवेदिता

3 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (18-03-2019) को "उभरे पूँजीदार" (चर्चा अंक-3278) (चर्चा अंक-3264) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 17/03/2019 की बुलेटिन, " होली का टोटका - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं